COVID-19 Digital

करवा चौथ बनाएं अपना वॉट्सऐप स्टीकर

करवा चौथ का त्योहार 4 नवंबर को मनाया जाएगा। करवा चौथ के बारे में कहा जाता है कि यहां परंपरा और आधुनिकता का संगम देखने को मिलता है। पूजा और व्रत के जरिए यहां परंपरा का निर्वाह होता है वहीं साज सज्जा और सोशल मीडिया के रूप में आधुनिकता के दर्शन भी होते हैं। सोशल मीडिया पर करवा चौथ की बधाइयों का दौर शुरू होने वाला है। वॉट्सऐप की इसमें सबसे अहम भूमिका है। वॉट्सऐप पर खुद की तस्वीर का स्टीकर बनाकर भी शेयर किया जा सकता है। पति पत्नी अपनी सांझा फोटो के स्टीकर बनाकर शेयर कर सकते हैं। जानिए इसका तरीका सबसे पहले अगर अपनी फोटो का स्टिकर बनाना चाहते हैं तो आपको उसका बैकग्राउंड फोटोशॉप या किसी भी ऐप की मदद से हटाना होगा। इसे वेक्टर इमेज या नो बैकग्राउंड इमेज कहा जाता है। इसके लिए आप चाहें तो प्ले स्टोर से बैकग्राउंड एरेजर ऐप इंस्टॉल कर कर सकते हैं और इसके जरिए बैकग्राउंड हटा सकते हैं। इसके बाद आप अपनी जिस भी फोटो का स्टीकर बनाना चाहते हैं उसे Png फॉर्मेट में सेव करें। याद रखें कि आपके पास कम से कम 3-4 स्टीकर्स तैयार हों। आपको प्ले स्टोर से ‘पर्सनल स्टीकर्स फॉर व्हाट्स एप’ डाउनलोड करना होगा। ऐप को इंस्टॉल और ओपन करने के बाद यह ऐप आपके मोबाइल में मौजूद png फॉर्मेट के स्टिकर्स को खुद ब खुद डिटेक्ट कर लेगी। इसके बाद आपको इन फोटोज के सामने ADD बटन नजर आएगा जिस पर क्लिक करते ही यह सारी फोटोड एड हो जाएंगी या फिर Create a new sticker pack’ ऑप्शन पर टैप करें जिसके बाद स्टीकर पैक नाम और ऑथर एंटर करें। स्टीकर एड करते जाएं। सारे स्टीकर्स एड होने के बाद अब व्हाट्सएप खोले और चैट्स में जाएं। यहां इमोजी आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो स्माइली, Gif के बाद स्टीकर्स का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें और अपने बनाए हुए स्टीकर्स सेंड कर सकते हैं। आपके बनाए गए स्टीकर्स आपके स्टिकर पैक में सेव हो जाएंगे, इसलिए आप कभी-भी इस स्टिकर को भेज सकते हैं यानी आपको बार-बार इसे नहीं बनाना पड़ेगा।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509470