अब रायपुर के अपर कलेक्टर रहे आर.एन. साहू को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी का प्रभार सौंपा दिया गया है। आर.एन. साहू वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। इससे पहले भी वो रायपुर में पदस्थ रह चुके हैं। धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। अधिकरियों की नई टीम पर इस मसले को संभालने का जिम्मा है। करीब एक साल तक अपर कलेक्टर रहे आईएएस विनीत नंदनवार की अब असल प्रशासनिक पारी शुरू होंगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने साहू के संबंध में किया ऑर्डर जारी, नंदनवार किए गए मौजूदा कर्तव्यों से मुक्त हो गए।
प्रदेश की राजधानी की प्रशासनिक टीम का अहम हिस्सा रहे आईएएस अधिकारी विनीत नंदनवार अब सुकमा के कलेक्टर बना दिए गए हैं। ट्रांसफर की लिस्ट दो दिन पहले ही आ चुकी थी। सोमवार को प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया। अब रायपुर कलेक्टर ऑफिस की तरफ से उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। करीब एक साल तक रायपुर के जिला प्रशासन की कोर टीम का हिस्सा रहे विनीत ने कोविड महामारी के दौर में काफी सक्रियता दिखाते हुए काम करने वाले अधिकारियों में अपनी पहचान बनाई। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब विनीत को भारमुक्त कर दिया गया है।
Add Comment