Entertainment

पद्म विभूषण तीजन बाई पर एक फिल्म….

24 December, 2020

भिलाई / पंडवानी के जरिए न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी पद्म विभूषण तीजन बाई की जीवनी पर अब बॉलीवुड में एक फिल्म बनने जा रही है जिस में मुख्य भूमिका अर्थात तीजन बाई के रोल में विद्या बालन नजर आएंगी । जबकि तीजन बाई के नाना का किरदार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन निभाएंगे । इस बारे में तीजन बाई और विद्या बालन की मुलाकात बहुत जल्द होने वाली है फिल्म बनाने से संबंधित पूरी बातचीत तीजन बाई और फिल्म मेकर के बीच हो चुकी है जिसे तीजनबाई ने खुद स्वीकार भी किया है । छत्तीसगढ़ की पहली महिला पद्मश्री और पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई की जीवन पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी या मार्च में शुरू हो सकती है , ऐसा भरोसा फिल्म मेकर को है ।
बताया जा रहा है कि तीजन बाई का किरदार निभाने वाली विद्या बालन इस सिलसिले में तीजन बाई से मुलाकात करने और उनकी जीवनी और छत्तीसगढ़ी बोली सीखने बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन जल्द ही राजधानी आने वाली हैं।

पद्यमश्री तीजन बाई पंडवानी गायन के क्षेत्र में देश ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। साथ ही यह फिल्म बनने के बाद वह छत्तीसगढ़ की पहली मशहूर किरदार होंगी, जिन पर बालीवुड में हिंदी फिल्म बनने वाली है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में फिल्म के प्रोड्यूसरों ने पद्यमश्री तीजन बाई के साथ ही लिखा-पढ़ी से संबंधित सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और उनकी सहमति भी ले ली है। अब सिर्फ इंतजार है फिल्म की शूटिंग शुरू होने का।

नाना से सुनती थी महाभारत की कहानियां

पद्यमश्री तीजन बाई गनियारी (भिलाई) की हैं और उनके पिता का नाम हुनुकलाल परधा और नाना का नाम ब्रजलाल था। बचपन में वे अपने नाना से महाभारत की कहानियां सुनती थी और उसके बाद ही उन्हें यह याद होता गया।

लिखा पढ़ी हो गए हे , घर आए बार माना कर दे हौ

इस संबंध में पद्यमश्री तीजन बाई ने बताया कि फिल्म बनाने के संबंध में फिल्म कंपनी से पूरी बातचीत हो गई है और सारी लिखा पढ़ी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्हें बताया गया कि उनकी जीवनी के बारे में जानकारी लेने और छत्तीसगढ़ी सीखने उनके पास अभिनेत्री विद्या बालन आने वाली हैं। इस पर उन्होंने कहा कि नहीं मेरे घर बिल्कुल भी न आएं। मैं बाहर ही कहीं भी विद्या बालन से मिल लूंगी। गौर तालाब है कि पद्यमश्री तीजन बाई को साल 2003 में पद्मभूषण और साल 2019 में पद्यम विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0595930