नई दिल्ली: दुनिया में ईमेल की सबसे लोकप्रिय सेवा जीमेल (Gmail) ठप पड़ गई है. जीमेल के अलावा गूगल का यूट्यूब (YouTube)और अन्य सेवाएं भी काम नहीं कर रही हैं. गूगल (Google)की मैसेजिंग सर्विस हैंगआउट भी ऑफलाइन दिखाई दे रहा है. इससे दुनिया भर में लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी परेशानी बयां की.
Google भारत और कई अन्य देशों में आउटेज का सामना करना पड़ा, क्योंकि कुछ समय पहले तक इसकी अधिकांश सेवाएं और ऐप्स ठप्प हो गए थे। गूगल कॉन्टेक्ट्स, डॉक्स, ड्राइव, जीमेल, यूट्यूब आदि ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था। ये सेवाएं भारत और कुछ अन्य देशों में एरर मैसेज दे रही थी, जिसमें यूरोप और अमेरिका भी शामिल थे। याद दिला दें कि पिछले महीने की शुरुआत में YouTube कुछ घंटों के लिए ठप्प पढ़ गया था और ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर आउटेज का सबसे बड़ा असर हुआ। Downdetector के अनुसार, YouTube को आउटेज का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसके लिए 5:11 बजे सबसे अधिक 9,000 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई। दूसरी ओर, उसी दौरान Gmail को 900 से अधिक बार रिपोर्ट किया गया। Google Drive और Google वेबसाइट क्रमशः Downdetector पर 400 और 600 से अधिक बार रिपोर्ट किए गए हैं। YouTube होमपेज खोलने पर ‘something went wrong’ मैसेज दिखाई दे रहा है। अभी तक आउटेज पर Google की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है। खबरों में कहा गया है कि वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब, गूगल ड्राइव भी काम नहीं कर रही है. दुनिया भर में करोड़ों लोग इन सेवाओं का इस्तेमाल निजी और कारोबारी कामकाज के लिए करते हैं. गूगल प्ले स्टोर, शेयर डॉक्यूमेंट और स्प्रेडशीट भी काम नहीं कर रही है. हालांकि गूगल सर्च काम कर रहा है. गूगल (Google) ने इस समस्या पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में पता नहीं लग पा रहा है कि यह कोई तकनीकी समस्या है कि किसी प्रकार का साइबर अटैक (Cyber attack) . गूगल की जीमेल, यूट्यूब (YouTube) जैसी सेवाएं ठप होने की खबरें जैसे ही सामने आईं, वैसे ही सोशल मीडिया पर #googledown ट्रेंड करने लगा. यूजर्स ने बेहद मनोरंजक मीम और ट्वीट के जरिये अपनी बात रखी. गौरतलब है कि गूगल का सर्च इंजन क्रोम दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यूट्यूब भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग साइट या एप है. गूगल की तकनीकी सेवाएं पहले भी तमाम कारणों से बाधित रही हैं, लेकिन यह संभवत ः पहली बार है कि बड़े पैमाने पर उसकी सेवाओं पर असर पड़ा हो. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट है. कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं.
Add Comment