Business Insurance LIC National

LIC ब्रांच 38 H बिलासपुर में 1 करोड़ 47 लाख 18 हजार का प्रीमियम रैंक नव व्यवसाय कर इतिहास रचने वाले प्रथम अभिकर्ता बने शेख़ वलीउल्लाह

भारतीय जीवन बीमा निगम बिलासपुर ब्रांच 38 H में प्रथम रैंक 01/04/2020 से 30/11/2020 तक वित्तीय वर्ष (08 माह) अवधि में प्रीमियम रैंक में 1 करोड़ 47 लाख 18 हजार का नव व्यवसाय कर इतिहास रचने में प्रथम अभिकर्ता के रूप में कामयाब हुआ।
(1) प्रथम बीमा राशि के रूप में सन 2007 मैं करोड़पति बीमा राशि अभिकर्ता के रूप नाम दर्ज ।
(2) 15 वर्ष की एजेंसी कार्य मे भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा सर्वाधिक 54 ट्रॉफी एवं 30 सर्टिफिकेट, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर , (रजिस्टर्ड मानव समाज सेवी संस्था)
(3) सर्वाधिक निशुल्क 100% दावा भुगतान lदेश के किसी भी कोने से ली गई भारतीय जीवन बीमा निगम की इंश्योरेंस पॉलिसी, maturity, लोन, withdrawal, मृत्यु दावा भुगतान, emergency fund, claim एक्सपर्ट के रूप में, रिटायरमेंट एक्सपर्ट, child higher education career settle financial planning expert, के रूप में विश्वसनीय बीमा सेवा कार्य,लाइफ एडवाइजर के रूप में
(4) बिलासपुर जिले में सन 2020 के प्रथम कारपोरेट (COT) अभिकर्ता। (5)बेस्ट फाइनेंशियल रिटायरमेन्ट ,वैल्थ क्रिएशन,human life value planning expert,claim expert , wealth manager &life advisor (6) मार्च 2006 की एजेंसी प्रारंभ से first attempt चेयरमैन क्लब मेंबर्स , गैलक्सी क्लब मेंबर्स
(7) बिलासपुर जिले में प्रथम कॉरपोरेट क्लब मेंबर के लिए मार्च 2021 के लिए prospective achiver
(8) 2014 से 2020 तक 6 वर्षों में बिलासपुर जिले में सर्वाधिक (MDRT USA INTERNATIONAL PREMIUM ASSOCIATION HOUNOURE CLUB) 13time MDRT CLUB ACHIVER.
(9) 2020 प्रशासनिक एवं सामाजिक सेवा सम्मान Tejaswini foundation द्वारा मानव सेवा सम्मान सर्टिफिकेट, iAA संस्था द्वारा महात्मा गांधी रत्न अवॉर्ड सर्टिफिकेट, सामाजिक सेवा कार्य genius book of the world के द्वारा सर्टिफिकेट सम्मान प्राप्त हुआ।
(10) चिकित्सा सेवा सम्मान एवं पुलिस सेवा सम्मान कोविड काल के विषम परिस्थिति में उत्कृष्ट कार्य हेतु सोशल एक्टिविटी इन सभी उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के सीनियर डिविजनल मैनेजर श्रीमान श्रवण कुमार सर, हमारे ब्रांच के शाखा प्रबंधक श्रीमान पी विजय कुमार व विकास अधिकारी श्रीमान एस. विजय कुमार के करकमलों से लक्ष्य प्राप्ति सम्मान ट्रॉफी के रूप में दिनांक 06/12/2020 को कॉरपोरेट ट्रॉफी सम्मान 2020, जोनल मैनेजर ट्रॉफी 2020, अचीवर ट्रॉफी 2020 ट्रॉफी पुरूस्कार प्राप्त हुआ और बिलासपुर ब्रांच 38 H में लगातार 05 वर्षों से प्रथम रैंक स्थान प्राप्त। भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्रीमान श्रवणकुमार सर के करकमलों द्वारा सम्मान का अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए शेख वली उल्लाह ने कहा विकास अधिकारी श्रीमान एस विजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान काजिम रजा सर के मार्गदर्शन एवम् आप सभी लोगो के स्नेह विश्वाश सहयोग से संभव हुआ इसके लिए मै जीवन पर्यन्त आभारी रहूंग।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0541762