वेटिकन ने कहा है कि उन्होंने इंस्टाग्राम से स्पष्टीकरण माँगा है कि ‘आख़िर पोप फ़्रांसिस के आधिकारिक अकाउंट से ब्राज़ीलियन मॉडल नतालिया गेरीबोतो की एक तस्वीर कैसे लाइक हुई?’ वेटिकन ने यह भी बताया है कि वो इस मामले की जाँच कर रहे हैं.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि पोप के आधिकारिक अकाउंट से नतालिया की कम कपड़ों वाली तस्वीर कब लाइक की गई. नतालिया की जिस तस्वीर को पोप के अकाउंट से लाइक किया गया, उसमें उन्होंने स्कूल यूनिफ़ॉर्म से मिलती जुलती ड्रेस पहनी हुई थी. इस घटना पर वेटिकन के अधिकारियों ने हैरानी ज़ाहिर की है. वहीं नतालिया की मैनेजमेंट कंपनी ने कथित तौर पर ‘पोप द्वारा लाइक की गई’ उस तस्वीर को यह कहते हुए दोबारा पोस्ट किया कि “उन्हें आधिकारिक तौर पोप की दुआएं मिली हैं.” ब्राज़ीलियन मॉडल नतालिया गेरीबोतो के इंस्टाग्राम पर 24 लाख फ़ॉलोअर्स हैं. उनके बीच नतालिया ने चुटकी लेते हुए यह लिखा, “मैं तो अब पक्का स्वर्ग जाने वाली हूँ.” वेटिकन द्वारा बताया गया है कि कुछ लोगों की टीम मिलकर पोप के आधिकारिक सोशल मीडिया पन्नों को संभालती है. पोप फ़्रांसिस भी सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 74 लाख फ़ॉलोअर्स हैं और पोप के आधिकारिक अकाउंट से किसी को फ़ॉलो नहीं किया गया है. वेटिकन के अनुसार, पोप ख़ुद कोई सोशल मीडिया अकाउंट संचालित नहीं करते हैं.
Add Comment