Chhattisgarh COVID-19 Durg

कोरोना संक्रमित मरीजों को मिल रही सुविधाओं में लगातार वृद्धि

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं अन्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण कराया गया जिसमें यह बात सामने आई कि अगस्त के बाद से अब तक मरीजों को दिए जा रहे उपचार एवं अन्य सुविधाओं में लगभग 10 प्रतिशत तक की ओवर आल वृ़िद्ध हुई है।
सर्वेक्षण में डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों, मेडिकल कालेज अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों से टेलीफोन से प्रश्न पूछे गए। मरीजों से डाक्टरेां /स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियमित विजिट, ब्लड प्रेशर, पल्स रीडिंग, तापमान, दवाईयां, भोजन, साफ- सफााई, सोशल डिस्टेंसिंग, होम आइसोलेशन आदि से संबंधित प्रश्न पूछे गए। ये प्रश्न अगस्त, सितंबर, अक्टूबर माहों में पूछे गए और क्रमशः हर माह मरीजों का संतुष्टि लेवल बढ़ता गया। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल मे ओवर आल परफार्मेंस में अगस्त में 72 प्रतिशत, सितंबर में 75 प्रतिशत और अक्टूबर में 81 प्रतिशत दर्ज हुआ, लगभग 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में यह प्रदर्शन क्रमशः 70 प्रतिशत, 76 प्रतिशत और 83 प्रतिशत दर्ज हुआ। कोविड केयर सेंटर की सुविधाओं में 20 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई।
मरीजों से पूछे गए प्रश्नों में से एक प्रश्न कि मरीजों को वार्ड से बाहर जाने या परिवार के सदस्यों/रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति है कि नही में यह महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया कि काउंसलिंग से मरीजों के कोविड अनुकूल व्यवहार में काफी परिवर्तन आया। अगस्त माह में लगभग 60 प्रतिशत मरीज फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, रिश्तेदारों आदि से मिल रहे थे वहीं सितंबर में यह प्रतिशत घट कर 8 हो गया और अक्टूबर में 3 प्रतिशत दर्ज किया गया।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0511347