Chhattisgarh COVID-19

मरवाही जीत की ख़ुशी से नाचते दिखे मंत्री जयसिंह अग्रवाल साथ मोहन मरकाम और विजेता के.के ध्रुव

मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. डॉ. के.के. ध्रुव जारी मतगणना के बीच निर्णायक बढ़त प्राप्त कर चुके हैं. वे अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह से काफी आगे चल रहे हैं. 18 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद के.के. ध्रुव को 71856 मत मिले चुके हैं. जबकि भाजपा प्रत्याशी को 39 हजार 681 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से दोनों के बीच 32 हजार 175 वोट का अंतर हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी के जीत की तस्वीर सामने आई है, देखिए चुनाव के संचालक और भूपेश कैबिनेट में मंत्री जयसिंह अग्रवाल कैसे कांग्रेस की जीत में नाचते नजर आ रहे हैं। साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और मरवाही को जीतने वाले कृष्ण कुमार ध्रुव भी है। इस मौके कांग्रेस ने मरवाही में जीत की रैली भी निकाली है। प्रदेश कार्यालय में भी कांग्रेसजन इकट्ठे हुए है, और मरवाही में इस बड़ी जीत का जश्न मना रहें हैं। फिलहाल वोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है, लेकिन जीत का अंतर इतना है कि भाजपा चाह के भी अब यहां जीत की ओर बढ़त नहीं बना सकती।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0631130