कांग्रेस खेमे में जश्न व आतिशबाजी
मरवाही,10 नवंबर 2020 मरवाही उपचुनाव के सातवें राउंड की गिनती खत्म हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव 30064, भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को 12674 वोट मिले हैं. सातवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 17390 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं डाक मत पत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव आगे रहे. मरवाही में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. छठवें राउंड की गिनती खत्म हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव 26183, भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को 11507 वोट मिले हैं. पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 14676 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं डाक मत पत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव आगे रहे. मरवाही में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. पांचवें राउंड की गिनती खत्म हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव 23433, भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को 9529 वोट मिले हैं. पांचवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 14 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं डाक मत पत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव आगे रहे. मरवाही में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. भाजपा के लिए चौथे चरण के गिनती के लिए ईव्हीएम से करारे झटके मिले हैं। कई केंद्रों में भाजपा को मिले मत दहाई की संख्या में जबकि कांग्रेस सैकड़ा पार की संख्या में मत मिले हैं।मसलन सिवनी मतदान केंद्र में भाजपा को करीब 86 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस को तीन सौ पार मत मिले हैं। चौथे चरण की गिनती जा रही है और कांग्रेस को सात हजार की बढ़त मिलते दिख रही है।
मरवाही उप चुनाव में कांग्रेस की बढ़त व जीत सुनिश्चित, भाजपा को कई मतदान केंद्रों पर करारा झटका

Add Comment