Business

निफ्टी 11,650 से नीचे, सेंसेक्स 136 अंक गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ

इनफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स में गिरावट रही
मुंबई. वैश्विक बाजारों से संकेत पाकर बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का जोर रहा जिससे सेंसेक्स 136 अंक गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ. इनफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में नुकसान से सेंसेक्स में गिरावट रही. बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में दिन में कुल 746 अंक का उतार- चढ़ाव आया और अंत यह पिछले दिन के मुकाबले 135.78 अंक यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 39,614.07 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 28.40 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 11,642.40 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा चार प्रतिशत का नुकसान हुआ. मारुति, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही. इसके विपरीत टाटा स्टील, एनटीपीसी, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस लाभ में रहे. एलकेपी सिक्युरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कारोबार के दौरान बाजार में काफी उतार चढ़ाव रहा. वाहन कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली का जोर रहा. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में देर से आई बढ़त से बाजार का कुछ सहारा मिला. दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित होने से पहले रिलायंस में बढ़त दर्ज की गई. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के दौरान बाजार की धारणा ंिचता वाली दिखाई दी. एक तरफ यूरोपीय देशों में कोविड- 19 महामारी के मामले बढ़ने से ंिचता बढ़ी है जबकि दूसरी तरफ अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुये बाजार में अनिश्चितता है. शंघाई, हांग कांग, सिओल और टोक्यो के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. उधर, यूरोप के शेयर बाजारों में भी शुरुआत बढ़त से रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.58 प्रतिशत बढ़कर 38.48 डालर प्रति बैरल पर बोला गया.

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513711