Chhattisgarh COVID-19 Politics

जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही विधानसभा के सरपंचों की बैठक लेकर विकास के नाम पर कांग्रेस के पक्ष में सहयोग करने का किया आग्रह

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 23 अक्टूबर 2020- प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने मरवाही क्षेत्र के सरपंचों का बैठक लेकर होने वाले मरवाही उपचुनाव के बारे बात किया कहा कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा लेकिन कांग्रेस की सत्ता पूर्णबहुमत से लाने के लिए सभी सरपंचों का अहम भूमिका रहेगा चूंकि सरपंच को गाँव के गली मोहल्ले के माहौल का पता रहता है और उसे स्वंम चुनाव का अनुभव रहता है इसलिए अपने ग्राम पंचायत के सभी जनता से जुड़कर काम करना है और ग्रामवासियों को कांग्रेस के कार्य और उनके विचार को समझाकर उन्हें बताना है कि कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से इस क्षेत्र को जिला बनाया वैसे ही आने वाले समय मे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जनता को समुचित साधन उपलब्ध कराएंगे और कहा कि अभी राज्य में कांग्रेस का सरकार है तो विकास निश्चित है। आने वाले समय में केन्द्र पर भी कांग्रेस का सरकार होगा।

*सरपंचों ने दिया अपना अपना सुझाव*-
अलग-अलग ग्राम पंचायत से आये हुए सरपंच ने अपना-अपना सुझाव दिए। सुझाव को राजेश तिवारी ने ध्यानपूर्वक सुना और सुझाव में विचार कर उन्हें अमल में लाने की भी बात कही। इस बैठक में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार राजेश तिवारी,कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमकुवर, अजित सिंह उपस्थित रहे।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499360