National

कश्मीर लॉकडाउन का 64वां दिन: कितने हज़ार करोड़ का नुकसान

भारत प्रशासित कश्मीर में लॉकडाउन के 64 दिन पूरे हो चुके हैं.
5 अगस्त से लेकर अब तक कश्मीर में पर्यटकों के जाने पर रोक लगी हुई है. लेकिन अब ये फ़ैसला किया गया है कि 10 अक्टूबर के बाद से कश्मीर में टूरिस्ट जा सकेंगे.
लेकिन कश्मीर में लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक कितना घाटा हुआ है?
इस बारे में बीबीसी उर्दू के शकील अख़्तर ने श्रीनगर में मौजूद बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूरसे बातचीत की.
रियाज़ मसरूर बता रहे हैं कि विंटर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए यह क़दम उठाया जा रहा है लेकिन टूरिज़्म का सीजन तो वैसे ही चला गया है.
स्थानीय चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अनुमान के मुताबिक स्थानीय लोगों को करीब पांच हज़ार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है, इसमें से 1500 करोड़ रुपये टूरिज़्म सेक्टर से होने वाला नुकसान है.
1300 होटल, 900 हाउसबोट और 650 शिकारे- सब बिलकुल बेकार बैठे हैं, इनके पास कोई काम नहीं है.
ऐसे में दस अक्टूबर के बाद एडवाइजरी हटेगी तो भी बहुत कम उम्मीद है कि टूरिज़्म उस अनुपात में होगा.
उधर महबूबा मुफ़्ती ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने से क्यों इनकार किया है, जानना चाहेंगे आप.

साभार बीबीसी

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0552377