काफ़ी नेता आपकी पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. अब आपके रिश्तेदार भी आपको छोड़ रहे हैं. आपकी क्या राय है इसपर?
अहमदनगर ज़िले के संगमनेर में शुक्रवार, 30 अगस्त को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में न्यूज़ 18 लोकमत के पत्रकार हरीश दिमोटे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार से यह सवाल पूछा. इस सवाल में एनसीपी नेता शरद पवार के रिश्तेदार पद्मसिंह पाटिल और उनके बेटे राणा जगजीत की तरफ़ इशारा किया गया था.
शरद पवार इस सवाल से भड़क उठे और वह प्रेस कॉन्फ़्रेंस से उठकर जाने लगे. तब वहां उपस्थित पत्रकारों ने उन्हें समझाने की कोशिश की.
शरद पवार का कहना था कि सवाल पूछने वाले पत्रकार को माफ़ी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल पूछना सभ्य बात नहीं है.
Add Comment