Digital

अपने WhatsApp नंबर को Google Search में आने से कैसे बचाएं

WhatsApp के Click To Chat फीचर की वजह से आपक नंबर गूगल सर्च में नजर आ सकता है।

WhatsApp में इन दिनों एक ऐसा बग आ गया है जिसकी वजह से आपका मोबाइल नंबर गूगल सर्च में नजर आने का खतरा पैदा हो गया है। अगर आप अपने व्हाट्सएप नंबर को गूगल सर्च में आने से बचाना चाहते हैं तो उसका तरीका हमारे पास है। हम आपको आज यह तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल, गूगल सर्च में उन लोगों के नंबर नजर आ रहे हैं जो WhatsApp का Click to Talk फीचर यूज कर रहे हैं। यह फीचर यूजर को यूआरएल या क्यूआर कोड बनाने में मदद करता है और इसकी मदद से दूसरे उस तक पहुंच पाते हैं। वैसे तो यह फीचर बड़ा ही शानदारहै लेकिन अब इसकी वजह से नंबर की प्राइवेसी को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि, इस पर बहस जारी है कि यह कोई बग है या फिर सोच-समझकर किया गया काम। हालांकि, इसे लेकर बहस होती रहेगी लेकिन देखा जाे तो यह आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसे में सावधानी जरूरी है। क्योंकि गलती से भी आपका नंबर लीक हो गया है तो आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। इस स्थिति से निपटने के लिए एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है जिसकी मदद से आप अपने को सुरक्षित रख सकते हैं। हालांकि, यह सलाह सीधी सी है कि फिलहाल कोई भी यूजर अपने WhatsApp पर क्लिक टू चैट फीचर का उपयोग ना करें। अगर आप पहले से ही यह फीचर यूज कर रहे हैं तो तुरंत ही अपनी क्लिक टू चैट लिंक को किसी भी पब्लिक वेबसाइट पर ना दिखाई दे। साथ ही आप चाहें तो Google Voice जैसी सर्विसेस का यूज भी कर सकते हैं ताकि क्लिक टू चैट से बचा जा सके। बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि WhatsApp में आए एक बग के कारण लाखों यूजर्स का नंबर गूगल सर्च में नजर आने लगा है और इसके बाद उनकी सुरक्षा पर खतरे की आशंका मंडराने लगी है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0530434