DGP DM अवस्थी के साथ की आवश्यक बैठक
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने DGP D M अवस्थी से नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के रोकथाम के लिए दिए निर्देश
अफवाहों व भ्रामक खबरों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने कहा गया
गृह मंत्री ने बताया कि DM अवस्थी से अपने निवास में बैठक कर DGP को दिशा निर्देश दिया कि इस मुहिम में लगे पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर गम्भीर रहने व नियमित अंतराल में हाथ धोने व सैनीटाइज़ करते रहने की सलाह दीया हूँ साथ ही कहा कि यदि किसी पुलिस कर्मी में कोरोना केंलक्षण दिखें तो उन्हें तत्काल आइसोलेशन सेंटर रेफेर करने कहा गया अफवाहों व भ्रामक खबरों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने सख़्त निर्देश दिए हैं।
Add Comment