दुर्ग, 20 फरवरी 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज द्वारा आयोजित अन्तरक्षेत्रीय टेबल टेनिस एवं लाॅन टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन क्रमशः कोरबा पूर्व एवं रायपुर रीजन में किया गया। कोरबा पूर्व में दिनांक 11 फरवरी से 13 फरवरी 2020 तक आयोजित अंतरक्षेत्रीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता के डबल्स में दुर्ग क्षेत्र के रजनीश ओबेराय एवं रायपुर सेंट्रल के विमल मिश्रा की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेन्स सिंगल्स में दुर्ग क्षेत्र के रजनीष एवं वूमन्स सिंगल्स में षोभना सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में दिनांक 15 से 17 फरवरी 2020 तक रायपुर रीजन में आयोजित लाॅन टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग क्षेत्र के रजनीश ओबेराय ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए मेन्स सिंगल्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दुर्ग क्षेत्र के लाॅन टेनिस एवं टेबल टेनिस टीम के सभी खिलाड़ियों ने कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने खिलाड़ियों को षाबासी देते हुए कहा कि
कड़ी मेहनत और प्रयास ने यह सफलता दिलाई है। अगले वर्श इस प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा अगर हौसला हो तो हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। खेल से ही स्वस्थ शरीर एवं मानसिक चेतना को गति
मिलती है और अनुशासन से हमें जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति की प्राप्ति होती है। इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी श्री रजनीश ओबेराय एवं श्रीमती शोभना सिंह को नेशनल लेवल पर होने वाले अखिल भारतीय
विद्युत क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में जगह मिली है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री एच.के.मेश्राम एवं कार्यपालन अभियंता श्रीमती सनीली चैहान, सेवानिवृत्त कल्याण अधिकारी श्री दीनानाथ वर्मा ने
भी खिलाड़ियों को बधाई एवं शभकामनाएं प्रेषित की है। उल्लेखनीय है कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्री रजनीश ओबेराय, श्री ए.राजिक खान, श्री
कृष्णकांत झा, श्रीमती शोभना सिंह एवं श्रीमती माया चन्द्राकर तथा लाॅन टेनिस प्रतियोगिता में श्री रवि चन्द्राकर, बालमुकंद साहू, टेकेश सुकदेवे, दिनेश कुमार गुप्ता, एवं रजनीश ओबेराय शामिल हुए।
अन्तक्षेत्रीय विद्युत लाॅन टेनिस एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दुर्ग क्षेत्र के विजेता बनने पर ईडी संजय पटेल ने दी बधाई

Add Comment