Chhattisgarh Durg

एकदिवसीय सघन अभियान में 95 विद्युत मीटरों की जांच की गई ईडी के निर्देश पर चला सघन अभियान

दुर्ग,21 फरवरी 2020/ छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र द्वारा विशेष अभियान के तहत बेरला वितरण केन्द्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मंगलोर में 95 विद्युत कनेक्शनों की जांच की गई जिसमें 74 विद्युत कनेक्शनों के मीटरों की रीडिंग सही पाई गई। 01 विद्युत कनेक्शन उपयोग में नहीं लाए जा रहे थे एवं 02 विद्युत कनेक्षन परिसर में ताला लगा पाया गया। जाँच में 05 विद्युत कनेक्शनों की लाईन कटी हुई पाई गई एवं 05 विद्युत कनेक्शनों के मीटर खराब पाये गये। इस सघन जाँच अभियान के दौरान 04 विद्युत कनेक्शनों के बिल में रीडिंग मीटर के रीडिंग से अधिक पाया गया। पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल के निर्देश के बाद बेरला वितरण केंद्र के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों ने इन गा्रमों में सभी कनेक्शनों के अनुबांधित भार के अनरूप विद्युत लोड, खपत की जानकारी, पूर्व में जारी किये गये बिजली बिलों का विवरण सहित वर्तमान मीटर वाचन,सर्विस कनेक्शनों की विस्तृत जांच की।
चेक रीडिंग के विषय में मैदानी अधिकारियों ने बताया कि ग्राम मंगलोर में मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा कुल 95 विद्युत कनेक्शनों के मीटरों की सघन जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस तरह की सामूहिक मीटर रीडिंग जांच से आगामी समय में उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के आधार पर उनके द्वारा की गयी खपत पर सही देयक जारी किये जाने में मदद मिलेगी एवं खराब मीटर बदलने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि
संबंधित मीटर रीडिंग ठेकेदार एवं उनके मीटर रीडरों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा कर उच्चकार्यालय को लेख किया जाएगा। उपभोक्ताओं से नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करने की अपील की गई है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513558