International

शेर को सामने देखकर महिला की मुठभेड़ हुई तो जानिए क्या हश्र हुआ इस महिला का

यूएसए. बहादुरी और बेवकूफी में से आपको कोई एक चुनना हो तो शायद यह बेहद मुश्किल काम होगा तब तक जब तक कि आप यह वीडियो नही देख लेते. अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ब्रॉन्स जू में, जहां एक महिला शेर के बाड़े में कूद गई। इतना ही नहीं, वह शेर के सामने खड़े होकर उसे चिढ़ा रही थी। अपने हाथों से वह शेर के पंजे की तरह उसे दिखाकर अपनी तरफ बुलाने के लिए ललकार रही थी। हालांकि, गनीमत रही कि शेर ने महिला पर हमला नहीं किया, नहीं तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिड़ियाघर में मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन पर बना लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम आईडी रियल सोबरीना है पर वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा- वीडियो को आखिरी तर देखें आप विश्वास नहीं करेंगे कि आगे क्या हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के शेर के पिंजरे में कूदते ही शेर उसके सामने आकर खड़ा हो गया। महिला और शेर के बीच में छोटी सी खाई जरूर बनी हुई थी, लेकिन फिर भी दोनों के बीच में चंद कदमों का फासला था।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0672420