हिंदू महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखने के साथ-साथ उनके लिए खूब साज-श्रृंगार भी करती हैं। अगर आपने अभी तक करवा चौथ में पहनने वाली अपनी ड्रेस सेलेक्ट नहीं की है तो कोई बात नहीं, हम इसमें आपकी मदद करेंगे। आज हम आपको माधुरी दीक्षित के 5 ऐसे साड़ी लुक के बारे में बताने जा रहे, जिसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी विद हैवी एंबेलिश्ड ब्लाउज
अगर आप करवा चौथ पर ग्लैमरस लुक में दिखना चाहती हैं तो माधुरी दीक्षित का यह लुक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें माधुरी ने डिजाइनर गौरव गुप्ता की ब्लैक साड़ी के साथ हैवी एंबेलिश्ड ब्लाउज पहना हुआ है। यह सिमेट्रिकल नेक लाइन वाला ब्लाउज माधुरी के लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है।
सिल्क की साड़ी
आप इस बार करवा चौथ में माधुरी की तरह सिल्क की साड़ी भी पहन सकती हैं। सिल्क की पिंक कलर की इस साड़ी में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डेन होने के साथ इसमें गोल्डन हॉर्स मोटिफ्स बने हुए हैं। इस साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने टेम्पल लुक वाली ज्वेलरी कैरी की है।
रेड रफल साड़ी
फैशन डिजाइनर अर्पित मेहता द्वारा डिजाइन की हुई माधुरी की रेड कलर की इस साड़ी से आप इंस्पीरेशन ले सकती हैं। इस नेट की रफल साड़ी के साथ माधुरी ने महेशा नोटन दास ज्वेर्ल्स के ईयरिंग्स पहने हुए हैं।
सिल्क साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा ट्विस्ट लाना चाहती हैं तो माधुरी की तरह रॉ मैंगे फैशन ब्रांड की सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसे माधुरी ने स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउल और हैवी कुंदन वर्क वाले ईयरिंग्स के साथ पहना है। माधुरी के इस लुक में चार चांद लगा रहा है उनके बालों को गजरा और लाल रंग की बिंदी।
येलो साड़ी विद सिल्वर कटवर्क ब्लाउज
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ब्राइट यलो कलर की साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने लाइट फ्रिंज डिटेलिंग विद वाइट और सिल्वर वर्क वाला कटवर्क ब्लाउज कैरी किया है। जो कि पूरी साड़ी की रौनक बढ़ा रहा है। इसके साथ माधुरी ने फरह खान वर्ल्ड की ज्वेलरी पहनी हुई है। आप चाहें तो माधुरी का यह लुक ट्राई कर सकती हैं।
Add Comment