Banking

रिजर्व बैंक ने नोट रिफंड रूल्स 2009 में बदलाव किया , कटे-फटे और गंदे नोट बदलने के लिए

नई दिल्ली.. अब आप 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट बदल सकते है. अगर आपके पास पुराने और कटे-फटे नोट (Notes) हैं तो उन्हें बदलने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने किसी भी नजदीकी बैंक ब्रांच (Bank Branch) में उन नोटों को बदल सकते हैं. कोई भी बैंक शाखा नोट लेने से इनकार नहीं कर सकती. सभी बैंक कटे-फटे और पुराने नोटों को बदलने के लिए बाध्य हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का सभी बैंकों को साफ निर्देश है. बैंकों को नोट बदले जाने की सुविधा का बोर्ड भी लगाना है. फटे नोट के बचे हुए हिस्से के आधार पर बैंक उसका रिफंड देंगे. आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें…आप 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के नए कटे-फटे नोट को आसानी से बदल सकते है. रिजर्व बैंक ने कटे-फटे और गंदे नोट बदलने के RBI नोट रिफंड रूल्स 2009 में बदलाव किया है. अब आप 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट बदल सकते है. RBI के नए नियमों के मुताबिक नोट के डैमेज एरिया के हिसाब से एक्सचेंज रेट तय होगा.
किस नोट पर कितने मिलेंगे पैसे –
2,000 रुपये के नोट- 2000 के नए नोट के कुल 109.56 वर्ग सेंटीमीटर एरिया में से 88 वर्ग सेंटीमीटर देने पर पूरा रिफंड मिलेगा जबकि 44 वर्ग सेंटीमीटर देने पर आधा रिफंड मिलेगा.
500 रुपये के नोट- 500 रुपए के नए नोट के आकार 99 वर्ग सेंटीमीटर है. इसमें से 80 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर पूरा रिफंड मिलेगा. वहीं 44 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा जमा कराने पर आधा रिफंड मिलेगा.
200 रुपये के नोट- 200 रुपए के नए नोट के कुल एरिया 96.36 वर्ग सेंटीमीटर में से 78 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर नोट का पूरा रिफंड मिलेगा. आधा रिफंड पाने के लिए नोट का कम से कम 39 वर्ग सेंटीमीटर एरिया देना होगा.
100 रुपये के नोट- 100 रुपए के नए नोट का पूरा रिफंड तब मिलेगा जब नोट का 93.72 वर्ग सेंटीमीटर का एरिया में से 75 वर्ग सेंटीमीटर दिया जाएगा. वहीं 38 वर्ग सेंटीमीटर का एरिया देने पर आधा रिफंड मिलेगा.
50 रुपये के नोट- 50 के नए नोट के आकार 89.10 वर्ग सेंटीमीटर में से 72 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर नोट का पूरा रिफंड मिल जाएगा. वहीं नोट का 36 वर्ग सेंटीमीटर हिस्सा देने पर आधा रिफंड मिलेगा.

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508660