ट्रेन के जनरल डिब्बों में भी कंफर्म टिकट मिलेगा, फोटो के साथ WhatsApp पर आएगा सीट नंबर
भारतीय रेल के जनरल डिब्बों में रोज लाखों यात्री सफर करते हैं. हमेशा खचाखच भरे रहने वाले इन डिब्बों में रिजर्वेशन नहीं होता. मगर अब रेलवे ने इन डिब्बों में भी कंफर्म टिकट देना शुरू कर दिया है. सीट का नंबर आपकी फोटो के साथ WhatsApp पर आ जाएगा.
ईस्ट-सेंट्रल रेलवे की दानापुर डिविजन ने इस बारे में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है. इसे पास फॉर अनरिजर्व्ड बोर्ड (PURB) नाम दिया गया है. इसमें जनरल डिब्बों की अनरिजर्व्ड सीटों पर कंफर्म टिकट मिलता है. टिकट के वक्त ही पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास दे दिया जा रहा है.
कैसे मिलेगा टिकट ?
स्टेशन पर अलग से PURB का काउंटर होगा. यहां आपकी आइडेंडिटी का प्रूफ देखकर फोटो ली जाएगी. फिर आपके WhatsApp नंबर पर फोटो लगा डिजिटल टिकट भेजा जाएगा. रेलवे का मानना है कि इससे प्लैटफॉर्म पर लंबी लाइन तो खत्म होगी ही, सीट को लेकर भी किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी.
Add Comment