M.H. mumbai State

उद्धव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली शिवाजी पार्क में

मुंबई. 28,Nov 2019/ उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम 6:40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव के बाद शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली। शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार समर्थकों के अलावा द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी मौजूद रहे। इनके अलावा मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी समारोह में पहुंचे। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उद्धव को बधाई दी, लेकिन समारोह में न शामिल हो पाने पर खेद भी जाहिर किया।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव को शपथ दिलवाई। 6 दिन पहले ही शनिवार को उन्होंने भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी। उद्धव शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि वे इस बैठक में किसानों की कर्जमाफी से जुड़ा फैसला ले सकते हैं।
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी
उद्धव पहली कैबिनेट बैठक में फसलों की बीमा योजना के रिव्यू का निर्णय भी लिया जा सकता है। गठबंधन की प्रेसवार्ता में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा- सरकार संकट से जूझ रहे किसानों के हक में फैसला लेगी। नाहर रिफाइनरी और बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर कैबिनेट मीटिंग में चर्चा होगी।
ठाकरे परिवार के लिए शिवाजी पार्क खास
ठाकरे परिवार के लिए मुंबई का शिवाजी पार्क हमेशा से खास रहा है। यही वो मैदान है, जहां से हाल में शिवसेना की दशहरा रैली में पार्टी नेता संजय राउत ने ऐलान किया था कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। यहीं बाला साहब का अंतिम संस्कार हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जहां मंच बनाया जा रहा है, उसके पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा है। साथ ही बाल ठाकरे का स्मारक बना हुआ है। यहीं पास स्थित गेट से उद्धव ठाकरे और शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अन्य वीवीआईपी एंट्री लेंगे।
शिवसेना से विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली
द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन, मप्र के सीएम कमलनाथ, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और मुकेश अंबानी शपथ में पहुंचे
उद्धव के शपथ ग्रहण में महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाले 400 किसानों के परिजन भी शामिल हुए
अजित पवार ने शपथ नहीं ली, कहा- तीनों दलों के बीच उप मुख्यमंत्री पर फैसला होना अभी बाकी

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0512551