Chhattisgarh National State

21 दिसंबर को होगा चुनाव, 24 को मतगणना नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान

रायपुर,25,November 2019/ राज्य में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने इसकी घोषणा की. प्रेस कॉन्फेंस में ठाकुर रामसिंह ने बताया कि मतदान 21 दिसंबर को किया जाएगा. और चुनाव परिणाम 24 दिसंबर को आएगा. 30 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 9 दिसंबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों की चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.
इस बार पार्षदों का नामांकन फॉर्म आनलाइन भरे जाएंगे.पहली बार आनलाइन वोटर लिस्ट तैयार की गई है. चुनाव आयोग की आईटी टीम ने वेबसाइट बनाई है.
नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा में मतदान सुबह 7 से 3 बजे तक होगा. मैदानी इलाके में चुनाव सुबह 8 से 5 बजे तक होगा. इस घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. अब राज्य सरकार नगरीय निकाय क्षेत्र में लोकार्पण एवं भूमिपूजन नहीं कर सकेगी. ठाकुर रामसिंह ने बताया कि नगरीय निकाय का चुनाव दिसंबर में होगा. इसके बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
बता दें कि प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत में चुनाव होना है. इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है. प्रदेश में कुल 5406 मतदान केंद्र, 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंगे. और 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 2 हजार 8 सौ 40 वार्डों में मतदाता पार्षद चुनेंगे.

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513390