रायपुर. मानवीय मूल्यों के आधार पर निःस्वार्थ सेवाभाव का संदेश देती शहर की सामाजिक एवं जनहित संस्था, “अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर” द्वारा वर्षाकालीन ऋतू में अनवरत रूप से चलाए जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम के आज 99वें दिन, रात्रिकालीन में विभिन्न क्षेत्रों, मेकाहारा, शास्त्री चौक, कालीबाड़ी, फुटपाथ एवं रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर में निम्न तबके, गरीबी रेखा एवं एकाकी जीवन में जीवन व्यतीत करने वाले ज़रूरतमंदों, बेसहारों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों, श्रमगारों को निःशुल्क गर्म भोजन वितरण किया गया।
संस्था द्वारा आज इस सेवा कार्य में संस्थापक, मोहम्मद सज्ज़ाद खान के अलावा पं. अनिल शुक्ल, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, ज़ुबैर खान, शेख नजीम, मुजीबुर्रहमान, राशीद बिलाल, दिव्यांश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य समय सेवा प्रदान किया।
Add Comment