Railway Raipur CG

श्याम सुंदर गुप्ता (IRTS) रायपुर DRM बने…

रायपुर: श्याम सुंदर गुप्ता ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक के रुप में पदभार ग्रहण किया ।
श्याम सुंदर गुप्ता 1991 बैच के भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा (IRTS) अधिकारी हैं । श्याम सुंदर गुप्ता इससे पहले मध्य रेलवे – मुंबई मे मुख्य माल यातायात प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे । श्याम सुंदर गुप्ता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक., एम. टेक. की डिग्री प्राप्त की है । जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से फाइनेंस में एम.बी.ए. की उपाधि हासिल की है । अपनी रेल सेवा के दौरान मुख्य यातायात योजना प्रबंधक मध्य रेलवे– मुंबई, मुख्य यातायात प्रबंधक – मध्य रेलवे, मुंबई एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पश्चिम रेलवे, सहित अनेक पदों पर आसीन रहें हैं । गुजरात के कच्छ क्षेत्र में 1998 में आये साइक्लोन एवं 2001 में भूकंप से हुई जनहानि एवं रेलवे क्षति को सामान्य करने एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने मे विशेष योगदान के लिए के इनके कार्यों को सराहा गया, श्याम सुंदर गुप्ता उस समय क्षेत्रीय प्रबंधक पद पर कार्यरत थे । विश्व की सर्वाधिक यात्री घनत्व वाली उपनगरीय रेल सेवा, मुंबई सबअर्बन रेलवे जिसे मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है । यहाँ चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ियों का परिचालन बहुत ही संवेदनशील एवं त्वरित निर्णायक क्षमता पर आधारित है । श्याम सुंदर गुप्ता को उपनगरीय रेल परिचालन करने का भी अनुभव रहा है, इनके द्वारा मुंबई सबअर्बन रेल परिचालन मे किये गये कार्यो को बहुत सराहा गया है । मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने अपर मंडल रेल प्रबंधको सहित सभी शाखाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक कर परिचय प्राप्त किया एवं मंडल में चल रहे कार्यों तथा परियोजनाओं की जानकारी ली । यात्री सुविधाओ मे वृद्धि करने, माल लदान को बढाने, राजस्व आय बढाने, ट्रेनों की संरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने, परिचालन क्षमता में बढ़ोत्तरी करने और गाड़ियों की समयबद्धता को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0514713