*द्वितीय नेशनल वाटर अवार्ड के लिए प्रविष्टियां 30 नवंबर तक आमंत्रित*
*राज्य ,जिला,मीडिया हाउस, उद्योग सहित 16 कैटेगरीस में दिया जाएगा सम्मान*
दुर्ग 20 नवंबर 2019/जल संरक्षण के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा इस साल द्वितीय नेशनल वाटर अवार्ड के लिए प्रविष्टियां 30 नवंबर 2019 तक आमंत्रित की गई हैं। गौरतलब है कि यह अवार्ड जल संरक्षण और प्रबंधन की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 16 अलग-अलग कैटेगरी जैसे सर्वश्रेष्ठ राज्य, नदियों के उत्थान के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला ग्राम पंचायत नगरीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ स्कूल ,सर्वश्रेष्ठ टीवी शो,सर्वश्रेष्ठ हिंदी या अंग्रेजी समाचार पत्र, जल संरक्षण के लिए नई तकनीक खोजने की दिशा में किए गए सर्वश्रेष्ठ रिसर्च, सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक जागरूकता अभियान जागरूकता अभियान, सर्वश्रेष्ठ लघु मध्यम अथवा बड़े उद्योग आदि में दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट वाटर रेगुलेटर, बेस्ट वाटर वारियर, बेस्ट एनजीओ फॉर वाटर कंजर्वेशन बेस्ट वाटर यूजर एसोसिएशन तथा बेस्ट सीएसआर एक्टिविटीज इन वाटर कंजर्वेशन के क्षेत्र में किए गए सराहनीय प्रयासों को सम्मानित किया जाएगा। चयनित संस्थाओं और व्यक्तियों को 25 फरवरी 2020 को नई दिल्ली के मावलंकर हॉल में सम्मानित किया जाएगा। इस अवार्ड के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एमओडब्ल्यूआर डॉट जीओवी डॉट इन या फिर डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीजीडब्ल्यूबी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।
Add Comment