Chhattisgarh State

मुख्यमंत्री ने 1.27 करोड़ रूपए से अधिक राशि की हितग्राही मूलक सामग्री का किया वितरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सिंघोला में आयोजित पंच-सरपंच कृषक सम्मेलन एवं आभार कार्यक्रम स्थल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हाथकरघा, मत्स्य विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, श्रम, उद्योग और समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत 01 करोड़ 27 लाख रूपए से अधिक के सामग्री व चेक का वितरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिन हितग्राही मूलक सामग्री व चेक का वितरण किया उसमें प्रमुख रूप से समाज कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार सहायता का चेक, निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन राशि और सहायक उपकरण, श्रम विभाग के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि, सुरक्षा उपकरण, महिला एंव बाल विकास विभाग के अंतर्गत शिशुवती माताओं को सुपोषण कीट, कृषि विभाग के अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट पैकेट, कृषि यंत्र स्प्रेयर, उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत नदीकछार बीज, मछली पालन विभाग के अंतर्गत आईस बाक्स, जाल, राजस्व विभाग के अंतर्गत जन्म से जाति प्रमाण पत्र, राजीव गंाधी आश्रय योजना पट्टा और आबादी पट्टा आदि शामिल है।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0631128