WEB

एंड्रॉयड और iOS के लिए हो रहा यह बदलाव

Microsoft Word और Excel करते हैं यूज …
माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड, पावरपॉइंट, एक्सेल का यूज दुनियाभर में होता है। इसके इतने ज्यादा यूज को देखते हुए कंपनी ने इसमें एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। इस फैसले के बाद ना सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट एंड्रायड और iOS यूजर्स के लिए पूरी तरह से बदल जाएंगे। हालांकि, यह बदलाव उनके फीचर्स में नहीं बल्कि उनके यूज में होगा। दरअसल, कंपनी ने एक्सेल, वर्ल्ड और पावरपॉइंट को एंड्रॉयड और iOS के एक ही ऐप में मर्ज करने का काम शुरू किया है। अगर आप भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस यूजर हैं तो आपको भी यह बदलाव जल्द नजर आने वाला है।
फिलहाल यह ऐप पब्लिक प्रीव्यू के एंड्रायड पर उपलब्ध है वहीं iOS पर टेस्ट फ्लाइट प्रोग्राम के रूप में मौजूद है। दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए इसका फाइनल वर्जन फरवरी 2020 तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।
इन एप्स को मर्ज करने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा है कि नई ऑफिस ऐप की मदद से यूजर नए डॉक्यूमेंट बनाने के साथ ही प्रेजेंटेशन और स्प्रेडशीट भी तैयार कर सकेंगे। इसके अलावा आप डॉक्यूमेंट की तस्वीर ले सकेंगे और इसे एडिट करने योग्य वर्ल्ड फाइल या फिर पीडीएफ में बदल सकेंगे।
इस पूरी कवायद की सबसे खास बात यह है कि यह नई ऐप एंड्रायड और आईओएस पर पहले से मौजूद माइक्रोसॉफ्ट वर्ल्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट की एप्स को रिप्लेस नहीं करेगी। इसका मतलब यह है कि यूजर्स इन एप्स में से जो ऐप चाहे डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि हमें पता है कुछ यूजर्स इस एक ही ऐप को नहीं चाहते और ऐसे में वो अपनी पसंद की ऐप डाउनलोड कर यूज कर सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट की वर्ल्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट एप्स काफी ज्यादा यूज होती हैं और एंड्रयड के अलावा iOS प्लेटफॉर्म पर भी यह टॉप 25 प्रोडक्टिविटी एप्स में शुमार होती हैं। इन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इनके 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हैं।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0515351