Internet WEB

WhatsApp नए Beta वर्जन में

WhatsApp में आए ये नए फीचर्स ….
WhatsApp के नए Beta वर्जन में कुछ फीचर्स जुड़े हैं. iOS के लिए जारी किए गए 2.19.110 वर्जन में नोटिफिकेशन से जुड़ा एक खास फीचर भी है. इस फीचर के तहत म्यूटेड चैट्स के डिस्प्ले नोटिफिकेशन वॉट्सऐप ऐप आइकॉन पर नहीं दिखेंगे. इसके अलावा ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे.WhatsApp का ये नया अपडेट 78MB का है और इसमें मीडिया एडिटिंग को भी पहले से आसान बनाया गया है. इन ऐप अलाइनिंग फीचर के तहत मीडिया एडिटिंग के दौरान स्टिकर्स और इमोजीज़ को सही तरीके प्लेस कर पाएंगे.WhatsApp की खबरों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बीटा अपडेट के साथ ही WhatsApp के ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में ब्लैकलिस्टिंग का ऑप्शन दिया गया है. इससे पहले तक ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स में Nobody का ऑप्शन था, यानी इसे सेट करने के बाद आपको कोई भी वॉट्सऐप ग्रुप में बिना आपकी इजाजत के ऐड नहीं कर सकता था, लेकिन अब My Contacts Except का फीचर दिया गया है जिससे आप ये तय कर पाएंगे कि कौन आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर सके.WhatsApp के 2.19.110 वर्जन में जो iPhone के लिए है, इसमें म्यूटेड चैट्स के लिए नोटिफिकेशन बैज नहीं दिखेगा. यानी अभी अगर आपने कोई चैट म्यूट कर रखा है फिर भी वॉट्सऐप आईकॉन पर नोटिफिकेशन बैज बनता है और अब इस अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा.अगर आप iPhone यूज करते हैं और iCloud पर WhatsApp बैकअप में कोई दिक्कत हो रही है तो इसक लिए कंपनी ने एक सपोर्ट पेज जारी किया है जो खास तौर पर iCloud बैकअप ट्रबलशूट के लिए है.

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0514326