जिस Xiaomi फोन का लंबे समय से इंतजार हो रहा था वो आखिरकार लॉन्च हो गया है। कंपनी ने बुधवार को स्पेन में Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro लॉन्च कर दिए हैं और वो भी 108 मेगापिक्सल वाले पेंटा कैमरा सेटअप के साथ। Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro वैसे तो हर मामले में एक जैसे ही हैं बस फर्क है तो मेमोरी और रैम का। Mi Note 10 जहां 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी के साथ आता है वहीं Mi Note 10 Pro 8 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ है। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोन के बाकी सारे फीचर्स एक जैसे ही हैं फिर चाहे वो डिस्प्ले हो, ऑपरेटिंग सिस्टम हो, बैक पैनल हो या फिर दूसरी चीजे हों। हालांकि, दोनों की कीमत में काफी अंतर है। बात करें Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro के स्पेक्स की बात करें तो दोनों 6.47-inch full-HD+ AMOLED display के साथ लॉन्च हुए हैं जिनका रिजॉल्यूशन 1080×2340 pixels का है। वहीं दोनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर चलते हैं। Mi Note 10 जहां 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ है वहीं Mi Note 10 Pro को 8GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है। Mi Note 10 में 128 GB मेमोरी दी गई है वहीं Mi Note 10 Pro 256GB मेमोरी मिल रही है। इसका मतलब यूजर को मेमोरी कार्ड की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह दोनों की स्मार्टफोन Xiaomi के लेटेस्ट ओएस MIUI 11 पर काम करते हैं। इसके अलावा फोन का सबसे बड़ा आकर्षण 108 मेगापिक्सल का पेंटा कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का तो 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंकडरी सेंसर दिया गया है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 5X ऑप्टिकल जूम के साथ आ रहा है। फोन में 12 मेगापिक्सल का दूसरा टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है जो 2X जूम का ऑप्शन देगा। फोन में 5वां सेंसर 2 मेगापिक्सल वाले मैक्रो लेंस है। फ्रंट में इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है और फोन को 5260 mAh की बैटरी से पावर मिलती है और इस पावर हब को चार्ज करने के लिए 30W फास्ट चार्जर दिया जा रहा है। दोनों स्मार्टफोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन्स ग्लास बॉडी और गोरिल्ला ग्लास 5 के दोनों तरफ प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले ऑफर करते हैं जिसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। जहां तक कीमत की बात है तो Mi Note 10 जो 6GB RAM और 128GB मेमोरी के साथ आया है उसकी कीमत 549 यूरो है जो भारतीय रुपए में 43,200 रुपए के लगभग होगी वहीं Mi Note 10 Pro जो 8 जीबी के साथ आया है उसकी कीमत 649 यूरो यानि 51,000 रुपए है।
Xiaomi फोन का लंबे समय से इंतजार के बाद आखिरकार लॉन्च कर दिए Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro
November 7, 2019
59 Views
3 Min Read
You may also like
Digital • WEB • Web world • Web world
WhatsApp का नया फीचर, लम्बे समय से इंतजार के बाद
September 26, 2022
Digital • New Delhi • WEB
WhatsApp Call Recording कैसे होती है? बहुत आसान है तरीका, करनी होगी ये सेटिंग
September 4, 2022
Mazhar Iqbal #webworld
Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/
Follow us on facebook
Live Videos
Breaking News
CG POLICE • Chhattisgarh • Raipur
रवि साहू गिरफ्तार 50 से ज्यादा मामलों का आरोपी कुख्यात गांजा तस्कर ने कहा- गांजा, दारु बेचना पाप है कानून हमारा बाप है!पुलिस ने निकाला जुलूस चाकूबाज निगरानी और गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस रवि साहू को मोहल्ले में पुलिस ने पैदल घुमाया
2 weeks ago
Advertisements
Advertisements
Recent Posts
- रत्नेश जिला आबकारी अधिकारी बनेंगे, रतनपुर की खुशबू सीईओ जनपद पंचायत तो मानसी मरकाम राज्य कर निरीक्षक और आकांक्षा तिवारी नायब तहसीलदार बनी CGPSC छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023
- विष्णुदेव साय सरकार की नई नीति से स्पष्ट है सरकार किसानों से धान खरीदी कम करना चाहती है
- सड़क दुर्घटनाओं को रोकने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का कड़ाई से हो पालन: मुख्यमंत्री साय
- रवि साहू गिरफ्तार 50 से ज्यादा मामलों का आरोपी कुख्यात गांजा तस्कर ने कहा- गांजा, दारु बेचना पाप है कानून हमारा बाप है!पुलिस ने निकाला जुलूस चाकूबाज निगरानी और गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस रवि साहू को मोहल्ले में पुलिस ने पैदल घुमाया
- शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अंबेडकर चौक मे संविधान दिवस मनाया गया
Add Comment