अगर ज़्यादा दिक्कत हो रही है तो एक काम कर मुझे बैन कर दे
ये बात ग़ुस्साए सलमान ख़ान ने एक मीडिया फ़ोटोग्राफ़र से कही बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें लोगो के रिश्ते बनते भी हैं और बिगड़ते भी हैं इसी बिग-बॉस की अगली कड़ी यानी बिग-बॉस-13 का सोमवार को मुंबई के अंधेरी मेट्रो यार्ड पर धमाकेदार आगाज़ किया गया इस बार बिग बॉस का लॉन्च इवेंट कार्यक्रम काफ़ी ख़ास रहा क्योंकि इसका आयोजन मेट्रो स्टेशन के पास यार्ड पर किया गया था इसके साथ ही शो में ऐसे ही कई चीजें हैं जो पहली बार होने जा रही हैं लॉन्च इवेंट के दौरान सलमान ख़ान ने शो से जुड़ी कई बातें शेयर कीं हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें सलमान बिग बॉस-13 के ‘टि्वस्ट एंड टर्न’ के बारे में बता रहे हैं जहां चार हफ़्तों में ही प्रतिभागी फ़िनाले की ओर बढ़ने लगेंगे इस टि्वस्ट के बारे में बात करते हुए सलमान ट्रेन में सवार हुए नज़र आते हैं और फटाफट प्रतियोगिओं की गाड़ी को फाइनल्स में पहुंचाने की बात कर रहे हैं शो में चार हफ़्तों के बाद ही विजेता की ट्रॉफ़ी के लिए असली जंग शुरू हो जाएगी.
इस बार बिग बॉस के बारे में जो एक और बात जो अलग वो ये है कि महाराष्ट्र के लोनावला में बनता था और सारे प्रतियोगी वहीं रहते थे लेकिन इस बार बिग बॉस 13 का सेट मुंबई की फ़िल्म सिटी में बनाया गया है इस पर सलमान कहते हैं कि, ”उस सेट पर मुंबई के ट्रैफ़िक में पहुंचना ही तीन घंटों का एकतरफ़ा सफर है, जिसमें दो बार लोनावला से आया जाया सकता है सलमान ने ये भी कहा कि इस बार जहां बिग बॉस-13 का सेट लगा है वहां खूब स्पिरिट्स भी हैं, यानी ‘भूतिया’ हरकतें होती रहती हैं बिग बॉस-13 का प्रीमियर टीवी पर 29 सितंबर, रविवार को रात 9 बजे होगा. सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और शो के कंटेस्टेंट के प्रतिभागियों से लोगों को मिलाएंगे
ज़्यादा दिक्कत है तो मुझे बैन कर दे: सलमान ख़ान

Add Comment