Chhattisgarh Raipur CG

आरंग हरदीडीह के नदी तट में फलदार वृक्षारोपण कर दी हरियाली की सौगात

अलताफ हुसैन की कलम से…

छग शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर की मंशा अनुरूप प्रदेश में हरित क्रांति लाने के लिए बहुत सी योजनाओं का वन विभाग का मैदानी अमला द्वारा सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे प्रदेश की पड़त भाटा भूमि और राजस्व भूमि में लगातार प्लांटेंशन किया जा रहा है ऐसी कोई भी अब पड़त भाटा भूमि मैदानी क्षेत्र का राजस्व भूमि रिक्त दिखाई नही दे रहा है जिससे चहुंओर हरियाली परिलक्षित न हो रही हो इसी क्रम में रायपुर वन मंडल के तहत आरंग परिवृत समोदा नगर पंचायत के हरदीडीह ग्राम के राजस्व भूमि में लगभग बीस हेक्टेयर पड़त राजस्व भूभाग में 22000 फलदार पौधों का सफल रोपण किया गया जो अपने आप में एक मिसाल मानी जा रही है चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि उक्त क्षेत्र में लगभग 80 प्रतिशत फलदार पौधे लगाए गए है कारण यह माना जा रहा है कि बहुत से वन्य प्राणीयों जिनमे वानरो की संख्या अत्यधिक है उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के घरों को क्षतिग्रस्त करते है तथा भालू सहित शाकाहारी वन्य प्राणियों का लगातार आवागमन बना रहता है जिनके भावी फल फूल खाद्यान्न चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य की मंशा नजर आ रही है इस संदर्भ में वरिष्ठ रायपुर वन मंडल अधिकारी विश्वेश झा का कथन है कि ग्राम हरदीडीह में अस्सी प्रतिशत फलदार रोपण का उद्देश्य वन्य प्राणियों को भविष्य में बड़ी सहजता के साथ सुचारू रूप से फलदार पौधे उपलब्ध हो सकेंगे वही स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा डी.एफ.ओ. विश्वेश झा आगे बताते है कि रिक्त भूमि पर लगातार अतिक्रमण सहित समीप स्थित नदी से रेत उत्खनन किया जा रहा था जिसकी वजह से नदी का कटाव का दायरा भी बड़ रहा था इससे समीप ग्राम वासियों और क्षेत्र को भगौलिक स्थिति में व्यापक असर पढ़ता उन्होंने आगे कहा कि रोपण से बीस हेक्टेयर भूमि सुरक्षित हो गई है।

रायपुर वन मंगल के उप वन मंडलाधिकारी विश्वनाथ मुखर्जी का कथन है कि रोपण क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है प्रथम निंदाई गुड़ाई और उपचार हेतु खाद इत्यादि डाली जा रही हैं सुरक्षात्मन दृष्टिकोण से पोल फेंसिंग की गई है तथा मुख्य मार्ग में गेट लगाया गया है ताकि मवेशियों चराई से सुरक्षित रखा जा सके एस डी ओ विश्वनाथ मुखर्जी आगे बताते है कि स्थानीय कर्मियों को चौकीदारी नियुक्त की गई है जो रोपण क्षेत्र में निगरानी कर रहे है वही रायपुर परिक्षेत्राधिकारी सतीश मिश्रा इस संदर्भ में बताते है कि बहुत से ग्रामीण राजस्व भूमि पर साग सब्जी एवं अन्य काश्तकारी किया जाता था जिससे अतिक्रमण की आशंका बढ़ गई थी परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मिश्रा आगे बताते है कि 22 हजार पौधों का सफल रोपण काम समय में कड़ी मेहनत से किया गया है और अल्प समय में ही बड़ी तेजी से पौधे बढ़त बनाए हुए है।

नवा रायपुर रेंजर श्री सतीश मिश्रा आगे बताते है कि आरंग परिवृत क्षेत्र अंतर्गत अन्य ग्रामों में रोपित किए गए वृक्षारोपण में अधिकांश फलदार,फूलदार पौधे लगाए गए है ताकि क्षेत्र प्रदूषण मुक्त होने के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों को भावी रोजगार मुहैया उपलब्ध हो सके रायपुर वन मंडल अंतर्गत आरंग परिवृत के अनुभवी कार्यों के प्रति जुझारू समर्पित निष्ठावान डिप्टी रेंजर लोकनाथ ध्रुव जो फील्ड में सदेव तत्पर नजर आते है उन्होंने बताया कि हरियाली प्रसार के तहत खमतराई,6 हेक्टेयर, परसदा मु.,3 हेक्टेयर,तुलसी से परसदा मार्ग दो किलोमीटर, ग्राम तुलसी 6हेक्टेयर,ग्राम हरदीडीह 20 हेक्टेयर, गुल्लू भाग दो में 8 हेक्टेयर में लगभग छ पृथक स्थानों पर राजस्व भूमि एवं सड़क मार्ग में पचहत्तर हजार से अधिक पौधों का रोपण किया गया है जिसकी वर्तमान स्थिति बेहतर और बढ़त बनाए हुए है
आरंग परिवृत के डिप्टी रेंजर लोकनाथ ध्रुव आगे बताते है कि इसके लिए वरिष्ठ वन मंडल अधिकारी विश्वेश झा अनुभवी रायपुर वन मंडल के एस डी ओ. विश्वनाथ मुखर्जी, रायपुर परिक्षेत्राधिकारी सतीश मिश्रा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर संपूर्ण रोपण कार्य संपादित हुआ है अब क्षेत्र में चहुओर हरियाली बढ़ गई है डिप्टी रेंजर ध्रुव आगे बताते है कि 22000 रोपण पौधे तीन बाई तीन के अंतराल में लगाएं गए है जिसमे अस्सी प्रतिशत से अधिक फलदार पौधे रोपित किए गए है जिनमे,जामुन,अमरूद, हर्रा, बेहडा,आंवला,सीताफल,बोहार,शिशु,नीम,इमली, खम्हार,पीपल,बांस,चारु,बेल, इत्यादि पौधे लगाए गए है आरंग डिप्टी लोकनाथ ध्रुव बताते है कि अधिक फलदार पौधे लगाने की मंशा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अनुरूप किया गया है जो तेजी से बढ़ने वाले पौधे है इसका लाभ वन्य प्राणियों सहित स्थानीय ग्राम वासीयों को प्राप्त होगा छ वर्ष तक इसकी सुरक्षा,व्यवस्था, निंदई,गुड़ाई, वृद्धि,,ग्रोथ,उपचार,केज्यूवल्टी विभाग द्वारा निष्पादन किया जाएगा पश्चात नगर पंचायत के अधीन ग्राम को हैंडवर्क कर दिया जाएगा।
श्री ध्रुव आगे बताते है कि ऐसे फलदार पौधों से प्राप्त कृषि फल उत्पादन पश्चात ग्राम सरपंच द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में रोजगार उपलब्ध कराकर फल विक्रय कर लाभ उठाया जाएगा जिससे अतिरिक्त आय का साधन निर्मित होगा आरंग डिप्टी लोकनाथ ध्रुव ने आगे बताया यह योजना मुख्यमंत्री वृक्ष वन संपदा योजना के समान है जिसका आर्थिक लाभ चार से पांच वर्ष पश्चात भविष्य में स्थानीय ग्राम वासियों को प्रारंभ हो जाएगा आरंग डिप्टी लोकनाथ ध्रुव आगे कहते है कि मैदानी क्षेत्र के सभी वन कर्मी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे है इस संदर्भ में ग्राम हरदीडीह वृक्षारोपण क्षेत्र अवलोकन हेतु जब वहां पहुंचा गया तब
रोपण क्षेत्र में आरंग वन रक्षक सावन कुमार साहू रोपण क्षेत्र में खाद,दावा छिड़काव करवा रहे थे उनसे बात करने पर बताया कि छ माह तक थाला निर्माण कर निंदाई गुड़ाई,उपचार कार्य कर लिया जाएगा अभी सभी पौधे स्वस्थ्य है और पूरी बढ़त बनाए हुए है कीट प्रकोप से बचाव के लिए दवा खाद छिड़काव जारी है वन रक्षक सावन कुमार साहू ने बताया कि सावन का मौसमी वर्षा होने से सिंचाई नही की जा रही है परंतु सिंचाई उत्खनन हेतु बोरिंग लगाया जाएगा चार,पांच वर्ष पश्चात रोपण में फल लगना प्रारंभ हो जाएंगे जिसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों को प्राप्त होगा इनकी आर्थिक सुदृढता बढ़ जाएगी

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0482160