Chhattisgarh

संविदा और अनियमित कर्मचारी को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

रायपुर। पिछले करीब एक महीने से छत्तीसगढ़ के संविदा और अनियमित कर्मचारी लगातार अपनी नियमितीकरण मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। इसी बीच अब खबर मिल रही हैं कि सरकार संविदा और अनियमित कर्मचारियों को 15 अगस्त को बड़ी सौगात दे सकती है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी विभागों से जानकारी मांगी गई है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और सभी विभागों से कर्मचारियों की जानकारी मंगाई गई है। जो एक सप्ताह के भीतर देनी होगी। इसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले सरकार सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव एसके सिंह ने सभी सरकारी विभागों को 25 जुलाई को एक पत्र जारी किया है। इसमें नए सिरे से संविदा और दैनिक वेतन भोगी, अनियमित दैनिक श्रमिकों की जानकारी मांगी गई है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0483392