Indian Journalist Association

छोटा – बड़ा – मझोला एवम गोदी मीडिया जैसे शब्दों से हम पत्रकारों को पहचानना और इंगित करना बंद करें : सलमान अहमद

चुनौतियों के बीच से गुजर रही है पत्रकारिता: राघवेन्द्र प्रताप सिंह

समाज के लिए किये गये कार्य अनुकरणीय: सुल्तान शहरयार खान

सर्व समाज की सेवा करने वाले होते हैं सम्मान के हकदार: जिया सिद्दीकी

अपने वसूलों से भटक चुकी है पत्रकारिता: ओमप्रकाश गौतम

लखनऊ,उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ यूपी प्रेस क्लब सभागार में कशिश मीडिया परिवार के निदेशक मुहम्मद जिया सिद्दीकी की ओर से कशिश मीडिया द्वारा आयोजित शान- ए- उत्तर प्रदेश सम्मान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद के शिक्षाविद इंजीनियर मुहम्मद नसीम सिद्दीकी ने वरिष्ठ व्यापारी नेता अशफाक हुसैन मेकरानी और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों समाजसेवियों शिक्षकों चिकित्सकों को शान है उत्तर प्रदेश सम्मान से सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि इंजीनियर मोहम्मद नसीम सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकार किसी गुट का नहीं होता है। बल्कि निष्पक्ष पत्रकार की भूमिका में होता है।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखने में स्वच्छ पत्रकारिता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की पत्रकारिता चुनौतियों के बीच से गुजर रही है।

सम्मान समारोह के संयोजक मुहम्मद जिया सिद्दीकी ने कहा कि गोरखपुर जनपद में लोगों का सहयोग करने वाले अशफाक हुसैन मेकरानी और मुर्तजा हुसैन रहमानी के सामाजिक कार्य को देखते हुए शान-ए- उत्तर प्रदेश का रत्न बनाकर इस सम्मान से नवाजा गया है। कार्यक्रम में राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र तथा उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों से पत्रकार हुए शामिल

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान शहरयार खान ने कहा कि समाज में काम करने वाले कर्मयोगी होते हैं। उन्होंने सभी सम्मानित होने वाले विभूतियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश गौतम ने कहा कि पत्रकारिता अपने वसूलों से भटक रही है। ऐसे में पत्रकारिता की हिफाजत करना सभी पत्रकारों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी और व्यापारी नेता अशफाक हुसैन मेकरानी का राजधानी लखनऊ में सम्मान मिलना अपने आप में एक सराहनीय है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रूबा खान, बेगम परवीन बानों सिद्दीकी, संगीता शर्मा , सलमान अहमद , कुन्दन श्रीवास्तव, ओमप्रकाश गौतम, इमरान युसुफी , विशाल गौतम, शहबाज़ अंसारी , परवेज आलम, साबिर अली सिद्दीकी ,अमरदीप चौधरी, ललित वर्मा, शेखर पण्डित, शादाब हुसैन, जमील अहमद, विजय सिंह, अशद कुरैशी, कैलाश दूबे, सुमित सिंह, सुनील श्रीवास्तव, मुहम्मद आफाक, अजय राज सिंह, विजय सिंह पंसोरिया, राकेश कुमार, अफरोज सिद्दीकी,देवेन्द्र त्रिपाठी, अनुराग त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0510970