Chhattisgarh Raipur CG कांग्रेस पार्टी

रायपुर में कांग्रेस का चौथा संभागीय सम्मेलन खत्म: मुख्यमंत्री भूपेश बोले-कई लोगों को इस बार मौका नहीं मिला, उन्हें अगली सरकार में मौका मिलेगा

भाजपा झूठ फैलाने का काम कर रही- इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा-भाजपा झूठ फैलाने का काम कर रही है, भाजपा झूठ फैलाने का काम कर रही है। गिरिराज सिंह यहां आए थे, धर्मांतरण, डीलिस्टिंग के बारे में बोल रहे थे, भाजपा की सरकार है, बहुमत है, वह क्यों नहीं करते? अरुण साव कहते हैं कि धान केंद्र सरकार खरीदती है, भाजपा कितना झूठ बोलेगी? रमन सिंह 10 क्विंटल खरीदी क्यों किए, हमने तो 15 क्विंटल खरीदा है।

आप की पार्टी आप की नहीं सुनती क्या?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उड़ान योजना पर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखने पत्र पर कहा उड़ान योजना बंद कर दिया गया है, अरुण साव जी को अपने लोकसभा क्षेत्र में जाना चाहिए। हमने 45 करोड़ रुपए दे कर एयरपोर्ट बनाया है। अरुण साव अपने लोकसभा क्षेत्र में उड़ान योजना शुरू कराएं, क्या आप की पार्टी आप की नहीं सुनती है?

छत्तीसगढ़ में बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग के बाद रविवार को रायपुर में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन हुआ। बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित सम्मेलन में प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत रायपुर संभाग के 20 विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कई लोगों को इस सरकार में अवसर नहीं मिला, जो संगठन में काम कर रहे हैं, उन्हें अगली सरकार में अवसर मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बूथ पर ज्यादा फोकस करने पर जोर दिया। सीएम ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि भाजपा के झूठ से डटकर मुकाबला करना है।

उन्होंने कहा कि रमन सिंह सरकार की नाकामी को बताना है और हमारी अपनी सरकार के कामकाज को बताना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले गोडसे की बात करते हैं, लेकिन मैं विधानसभा तक में बोल चुका हूं गोडसे मुर्दाबाद कहिए तो ये नहीं कहते, गोडसे भारत मां के सपूत हैं ये बात आपको-हमको खराब लग सकती है, लेकिन उनके लिए आदर्श है। सीएम ने कहा कि जब ये गोडसे को सपूत कह रहे तो गांधी जी को क्या कहेंगे। आतंकवाद, नक्सलवाद और धर्मांतरण भाजपा की देन है, ये लोग उनके समर्थक हैं।

सैलजा बोलीं-कांग्रेस की बड़ी जीत होगी- उधर, सम्मेलन में पहुंची प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी पत्रकारों से चर्चा की है। सैलजा ने कहा-हर संभाग में हम सम्मेलन कर रहें है, रायपुर से हर कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं, कार्यकर्ता यहां से जीत का संदेश लेकर जाएंगे। इस बार हमारी सरकार का कार्य सर्वोपरि है। अपने काम के दम पर हम कह सकते हैं कि जनता आज हमारे साथ है। कार्यकर्ता जन जन के पास जाकर राहुल गांधी जी का संदेश देंगे। अगली बार फिर से कांग्रेस की बड़ी जीत होगी।

हरियाणा में खटपट पर कहा – सैलजा ने बीजेपी के 65 सीट की बात पर कहा, हरियाणा में भी भाजपा ने 75 प्लस का नारा दिया था, वहां मुश्किल से 40 पर आए थे, भाजपा की राजनीति झूठ पर आधारित होती है। हरियाणा में खटपट पर सैलजा ने कहा- सब जगह ये होता है, यह साफ दिख रहा है। वहां की जो खटपट है, सहयोगी दल है वह जरूर टूटेंगे, भारतीय जनता पार्टी को छोड़ते ही खटपट दिखेगी।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0481375