रायपुर-धमतरी शनिवार| महापौर एजाज ढेबर अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ रायपुर से सुबह 9:00 बजे धमतरी जिले में स्थित गंगरेल डैम के लिए रवाना हुए| गंगरेल डैम को छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा के रूप में पहचान मिली है वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ जलपान कर बारी बारी से बोटिंग कराई गई बोटिंग के दौरान बड़ी बोट में म्यूजिक की धुन में कार्यकर्ता और महापौर एजाज ढेबर झूम उठे ।
पिकनिक में गए साथियों ने वहां भोजन बनाया कार्यकर्ताओं ने अंगार मोती माता के दर्शन भी किए पिकनिक में गए| सभी साथी कार्यकर्ताओ ने खूबसूरत बगीचे, लग्जरी कॉटेज, प्राकृतिक वातावरण के नजारे का लुत्फ उठाया| दिनभर पारिवारिक माहौल में पिकनिक मना कर शाम 6:00 बजे रायपुर के लिए वापसी हुई पिकनिक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए|
महापौर एजाज ढेबर अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ गंगरेल डैम में पिकनिक मनाया

Add Comment