Chhattisgarh

चक्रवाती घेरे का प्रभाव, दक्षिण छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

September 10, 2022, By पूजा सोनी

दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। छग के बस्तर संभाग में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

रायपुर, (cg weather) छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है। नए सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। छग मौसम विभाग (CG Weather Department) ने आज शनिवार 10 सितंबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बौछार संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर के कई हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है। आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। छग के बस्तर संभाग में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटो के लिए 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सीजी मौसम विभाग (CG Weather Forecast) के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश-दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मौसमी तंत्र के अगले 36 घंटे में और प्रबल होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका जैसलमेर, उदयपुर, जलगांव, रामागुंडम, और उसके बाद पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक माध्य समुद्र तल पर स्थित है।

गौरतलब है कि राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 1058.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज नौ सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2018.6 मिमी और सरगुजा में जिले में सबसे कम 493.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 1058.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 800.8 मिमी, बलरामपुर में 779.4 मिमी, जशपुर में 801.7 मिमी, कोरिया में 728.3 मिमी, रायपुर में 790.8 मिमी, बलौदाबाजार में 1016.8 मिमी, गरियाबंद में 1098.3 मिमी, महासमुंद में 1042.0 मिमी, धमतरी में 1166.7 मिमी, बिलासपुर में 1223.4 मिमी, मुंगेली में 1132.0 मिमी, रायगढ़ में 984.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1172.2 मिमी, कोरबा में 957.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 912.3 मिमी, दुर्ग में 893.9 मिमी, कबीरधाम में 965.6 मिमी, राजनांदगांव में 1031.3 मिमी, बालोद में 1144.6 मिमी, बेमेतरा में 633.1 मिमी, बस्तर में 1488.7 मिमी, कोण्डागांव में 1139.5 मिमी, कांकेर में 1363.2 मिमी, नारायणपुर में 1199.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1509.1 मिमी और सुकमा में 1152.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513613