Chhattisgarh

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर नये जिले की सौगात के साथ 200 करोड़ 73 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया मुख्यमंत्री भूपेश ने, नये जिले में भव्य स्वागत: चांदी का मुकुट व तलवार की गई भेंट..

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए 200 करोड़ 73 लाख रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने विवेकानंद चौक में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। साथ ही मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्बोधन –

मुख्यमंत्री बोले- आया हूं तो कुछ देकर जाऊंगा…

– अनंत चतुर्दशी और नये जिले की आप सभी को बहुत बहुत बधाई।

– बहुत पुरानी मांग पूरी हुई, बहुत पहले से मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने का संघर्ष चल रहा है, सभी का संकल्प पूरा हुआ। सभी को बहुत बहुत बधाई और शुभकामना।

– बैकुंठपुर के जिला मुख्यालय बनने से पहले ही मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाने की मांग थी।

– हेलीपैड से लेकर शहर तक सभी रास्तों में यहां के लोगों का भरपूर स्नेह मिला।

स्वागत से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा -फूल माला, मुकुट पहनाकर, पुष्प वर्षा कर, सरोपा भेंटकर जिला वासियों ने आत्मीय स्वागत किया। सभी का आभार।

हेलीपैड से लेकर शहर तक सभी रास्तों में यहां के लोगों का भरपूर स्नेह मिला

– आज 9 तारीख को 9वां महीना में यह मांग पूरी हुई।

– आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया।

– विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। पहले बिजली मध्यप्रदेश से आती थी अब छत्तीसगढ़ में उत्पादित होती है।

– विधायक विनय जायसवाल और गुलाब कमरो की सहमति से जिला बन पाया।

– प्रशासन को आम जन के नजदीक लगाने के लिए हम प्रशासनिक इकाइयों को छोटा कर रहे हैं।

छह जिला और ८५ तहसील हम लोगों ने बनाया है

प्रशासन को लोगों के और करीब पहुंचाया है

लघु वनोपजों की सबसे ज्यादा कीमत छत्तीसगढ़ में है।

दुनिया में पहली बार छत्तीसगढ़ में गोबर की खरीदी हो रही है

हमारी संस्कृति को भी बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री की घोषणा –

चिरमिरी के सौ बिस्तर अस्पताल को जिला अस्पताल बनाया जाएगा

मनेन्द्रगढ के सिद्ध बाबा मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किया जाएगा

मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर के लिए तीन-तीन करोड़ रुपए देने की घोषणा की।

– संबोधन समाप्त करने के बाद दुबारा डाइस पर आकर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, कहा आया हूं तो कुछ देकर जाऊंगा।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0515182