Bilashpur indian Railway Railway

सारनाथ एक्सप्रेस – नर्मदा एक्सप्रेस इन स्टेशनों में ठहरेगी अभी प्रायोगिक स्टापेज

10 Sep 2022

प्रायोगिक स्टापेज से रिस्पांस बेहतर मिला तो मिलने लगेगी स्थाई सुविधा

बिलासपुर। कटनी रेलखण्ड में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 18234/ 18233 बिलासपुर – इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस का चंदिया स्टेशन में दो मिनट और 5160/15159 दुर्ग – छपरा सारनाथ एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन में दो मिनट ठहराव देने का निर्णय लिया है। हालांकि यह सुविधा प्रायोगिक है। टिकट बिक्री और यात्रियों की संख्या ठीक रही तो इसकी अवधि बढ़ाने के साथ स्थाई भी कर दी जाएगी। जिससे कि यात्रियों को किसी तरह परेशानी न हो।

यह सुविधा 10 सितम्बर से मिलेगी। इस तिथि में बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर – इंदौर तथा नौ सितम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली 18233 इंदौर – बिलासपुर से लागू होगी। 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस चंदिया रोड़ स्टेशन में 17: 01 बजे पहुंचेगी तथा 17.03 बजे रवाना होगी। इसी तरह 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस चंदिया रोड़ स्टेशन 08: 01 बजे पहुंचेगी तथा 08.03 बजे रवाना होगी। इसके अलावा जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा 09 सितम्बर को दुर्ग तथा छपरा से रवाना होने वाली 15160/15159 दुर्ग – छपरा से लागू होगी । यह सुविधा आगामी 06 महीने तक रहेगी। 15160 दुर्ग – छपरा एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन में 01: 26 बजे पहुंचेगी और 01:28 बजे रवाना होगी।

15159 छपरा–दुर्ग एक्सप्रेस जैतहरी स्टेशन 12:29 बजे पहुंचेगी तथा 12:31 बजे रवाना होगी । रेल प्रशासन समय-समय पर ट्रेन और ऐसे स्टेशनों का आकलन करता है जहां पर ट्रेनों के स्थापित की आवश्यकता होती है जब जल इन दोनों स्टेशनों के लिए यात्रियों के बीच से मांग उठी तब उस स्थिति में भी आकलन किया गया आकलन में रेलवे ने माना कि इन दोनों स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज की जरूरत है इसीलिए 6 महीने प्रयोग के तौर पर यह सुविधा दी जा रही है इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी

रैक अनुपलब्धता के कारण नौ सितम्बर को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। खासकर जिन्होंने इसमें रिजर्वेशन कराया था।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0509348