Chhattisgarh सरगुजा

पोड़ी (बचरा) के वासियों कों कोरिया नीर से फिर मिलना शुरू हुआ साफ पानी

कोरिया जिला के पोड़ी (बचरा) ग्राम पंचायत में स्कूल के समीप कोरिया नीर (वाटर एटीएम) उदघाटन के दूसरे दिन से बंद हुए कोरिया नीर (वाटर एटीएम) से करीब 2 महिना बीतने के बाद अब पोड़ी के ग्रामिणों को पानी मिलना शुरू हुआ जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हो रहा है। पोड़ी में व्याप्त पेयजल संकट को देखते हुए उदघाटन के बाद बंद पड़े कोरिया नीर की खबर समाचार पत्रों में लगातार प्रकाशित की जा रही थी तब जाकर कोरिया नीर चालू हो सका। पोड़ी (बचरा) में पीने के लिए साफ पानी की भारी किल्लत हो रही थी जिसे देखते हुए एसईसीएल के द्वारा पोड़ी के पुलिस सहायता केन्द्र के समीप कोरिया नीर (वाटर एटीएम) लगाया गया। कोरिया नीर का उदघाटन के दूसरे दिन से ही कोरिया नीर में ताला लग गया था, जिसकी खबर समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद स्थानिय व्यापारियों व निवासरत श्रमिकों के साथ साथ अन्य लोगों ने कोरिया नीर चालू कराने के लिए एसईसीएल एवं जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के अलावा पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई तब जाकर 4 दिन पूर्व कोरिया नीर का संचालन शुरू हुआ। कोरिया नीर का संचालन ग्राम पंचायत पोड़ी के पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है जहां से लोगों को अब आसानी से 1 रूपए में 5 लिटर पीने के लिए साफ पानी मिलने से लोगों को काफी राहत महसूस हो रहा है। उदघाटन के बाद इस लिए बंद था कोरिया नीर उदघाटन के बाद बाद भी दो महिना से अधिक समय तक कोरिया नीर इसलिए बंद होने का कारण कोरिया नीर के नाम पर बैंक में नहीं खुला था। इससेे कि कोरिया नीर में आने वाले पैसों को उसी एकाउन्ट में ड़ाला जा सके और आपरेटर का भूगतान किया जा सके, यह सब पीएचई विभाग का काम था मगर विभाग रूची नहीं दिखा रहा था एसईसीएल के संबंधित अधिकारियों द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र भी दिया गया। सभी लोगचाहते थे कि यह जल्द चालू हो जाए।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508225