Chhattisgarh

Work diligently, be accountable to the public: CM Baghel instructs officials

Chief Minister chairs review meeting of officials at Circuit House of Pratappur

Highlights the problem of water scarcity in the area, asks to pace up the work of water recharging

Ensure distribution of forestland right certificates to the eligible people

There should be an online system for quick redressal of public grievances, call centers should be started

Rainwater harvesting system should be installed in government buildings

Raipur, May 2022

Chairing a review meeting of officials in Pratappur today, Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel said that the officers should stay steadfast in their duties and be accountable to the public. Negligence in work will not be tolerated in any case. Chief Minister Mr. Baghel had reached Pratappur after visiting Pratappur assembly constituency yesterday as part of his meet-and-greet campaign. Highlighting the problem of scarcity of water in the area, Chief Minister said that special attention should be paid to replenish depleting groundwater. Urban Administration and Development Minister Dr. Shiv Kumar Dahariya, School Education Minister Dr. Premsai Singh Tekam, and Additional Chief Secretary Mr. Subrat Sahoo were present in the meeting organized at Pratappur Circuit House.

He stressed on completing the works under ‘Narva’ expeditiously to prevent streams and drains from dying in summers. Besides, rain water harvesting system should be installed in the government buildings in Pratappur. Pointing out that Surajpur is the first district after Raipur city, where there is no water up to 800 feet; he has asked the officials concerned to pay attention towards water recharging.

Mr. Baghel said that all those who are in possession of forest land before December 13, 2005 should get forest land lease. He also asked to resolve the complaints of the revenue department especially ones involving Patwaris. He directed the officials concerned to pay attention towards Gauthans being built near the villages. Mistakes or negligence in the Gauthan scheme will not be tolerated. Similarly, ration cards of all eligible people must be made. It is our fault, if ration card has not been issued to an economically poor household. He urged the officials to engage with citizens and communicate with them in local dialects as this strengthens local governance.

Mr. Baghel said that the secretary-in-charge of the district should review and ensure implementation of all the announcements made and instructions given. Online call centers will be set up for quick redressal of public grievances. Strict action will be taken in cases of illegal mining.

मुस्तैदी से काम करें, जनता के प्रति जवाबदार बने : मुख्यमंत्री बघेल

मुख्यमंत्री ने प्रतापपुर के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कहा

इलाके में पानी की कमी की स्थिति, वाटर रिचार्जिंग का काम तेजी से करें

पात्र लोगों को वन अधिकार मान्यता पत्र दिलाना सुनिश्चित करें

आवर्ती चराई के गौठान बस्ती के नजदीक बनाए जाए

शिकायतों के निराकरण की ऑनलाईन व्यवस्था हो, कॉल सेंटर प्रारंभ किए जाएं

शासकीय भवनों में की जाए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग

रायपुर, मई 2022

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रतापपुर में अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि अधिकारी मुस्तैदी से काम करें और जनता के प्रति जवाबदार बनें। काम में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत कल प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के बाद प्रतापपुर पहंुचे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस इलाके में पानी की कमी की स्थिति है, भूजल स्तर में कमी को दूर करने विशेष ध्यान दे, नरवा के काम तेज़ी से पूरे करें। प्रतापपुर सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू उपस्थित थे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि हेलीकाप्टर से आते समय देखा एक नाला सूख गया है, पर ट्रीटमेंट वाला नाला में पानी है। नरवा योजना के तहत नालों का ट्रीटमेंट तेजी से करें। प्रतापपुर में सरकारी बिल्डिंग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि रायपुर शहर के बाद सूरजपुर पहला जिला है, जहां 800 फ़ीट में पानी नहीं। वाटर रिचार्जिंग में ध्यान दें, बिना झिझक के अच्छा काम करें।
श्री बघेल ने कहा कि वन भूमि में जिन लोगों का 13 दिसंबर 2005 के पहले से कब्जा है उन सभी को फारेस्ट लेंड पट्टा मिल जाये। भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग की शिकायतें मिली, उनका निराकरण करें। पटवारी की शिकायते ज्यादा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवर्ती चराई के लिए पहाड़ी, बस्ती से दूर गौठान बन रहे है, इस पर अधिकारी ध्यान दें। गांवों के नजदीक गौठान बनाए। गौठान योजना में गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसी तरह गरीब लोगों के राशनकार्ड अवश्य बनाए जाएं। यदि किसी गरीब को राशन कार्ड न मिले तो ये हमारी गलती है। यदि कोई समस्या है तो अधिकारियों को अवगत कराइये। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि लोगों से उनकी भाषा में बात करिए उनको अच्छा लगेगा। गुड गवर्नेंस का यही तरीका है।
श्री बघेल ने कहा कि जिले के प्रभारी सचिव समीक्षा कर यह सुनिश्चित करें कि जितनी भी घोषणाएं की गई हैं, निर्देश दिए गए हैं, वे पूरे हो। शिकायत निवारण के लिए ऑनलाइन कॉल सेंटर खोले जाएंगे। नालांे से बालू की अवैध खुदाई के मामलों में कड़ाई से करवाई की जाएगी। अवैध उत्खनन पर कड़ाई से कार्यवाही होगी।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0483456