02 जनवरी 2022
नववर्ष के उपलक्ष्य में पर्यावरण के संरक्षण के प्रयास हेतु कदम उठाते हुए श्री राम दल (दलदलसिवनी) मोवा द्वारा वृक्षरोपण किया गया. वृक्षारोपण के माध्यम से हम अपनी पीढ़ी को बेहतर वातावरण दे सकते है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम दल के संरक्षक रिज़वान हमीदी ‘श्री राम दल ‘ के मुख्य सूरज चौरे, देबेश मुखर्जी, शब्बीर भाई, शुभम धीवर, उमेश धनकर, मनीष रात्रे, दीपक वर्मा एवं बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए।
Add Comment