Chhattisgarh

ओनो सॉफ्टवेयर के माध्यम से चुनाव के उम्मीदवार ऑनलाइन दाखिल कर सकेंगे नामांकन

यह नवाचार करने वाला पहला राज्य है छत्तीसगढ़

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन 20 नवंबर  को

रायपुर  17 नवंबर
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन  में भी वर्ष 2019 की तरह ही ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट में उपलब्ध ओनो सॉफ्टवेयर के माध्यम से नॉमीनेशन दाखिल कर सकेंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग देश भर में इस प्रकार का नवाचार करने वाला पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि
ऑनलाइन नॉमीनेशन प्रक्रिया के संबंध में 20 नवंबर  को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सॉफ्टवेयर के उपयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी। निर्वाचन भवन से उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल विषय विषेशज्ञ के रूप में यह प्रशिक्षण देंगे । उन्होंने बताया कि कोविड के  मद्देनजर ऑन लाइन नॉमिनेशन एक अच्छा कदम साबित होगा।
इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की सुविधा तो होगी ही साथ ही प्रतीक आबंटन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो सकेगी। इस बार आयोग द्वारा प्रत्येक निकाय में  मतदान की जानकारी तत्पश्चात मतगणना की राउण्डवार जानकारी भी इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपलब्ध कराने की योजना है।प्रशिक्षण में में दुर्ग, रायपुर,धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव,बेमेतरा,बिलासपुर,रायगढ़, कोरिया,सूरजपुर,कांकेर,कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के उप जिला निर्वाचन अधिकारी,ओनो के नोडल अधिकारी, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, संबंधित जिले में कार्यरत प्रोग्रामर,सहायक प्रोग्रामर,तकनीकी स्टाफ एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में   आम चुनाव कराए जाने हैं।जिसमें  चार नगर पालिक निगम- बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली ,पाँच नगर पालिका परिषदें-सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और छः नगर पंचायतें -प्रेमनगर,मारो,नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम शामिल हैं। इसके अलावा नगर पालिक निगम बिलासपुर ,राजनांदगांव और रायगढ़ नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा, थान खम्हरिया, बेमेतरा, कोंडागांवऔर बड़े बचेली तथा नगर पंचायत बसना,कुरूद, मगरलोड, उतई,देवकर और केशकाल में उप चुनाव सम्पन्न कराए जाने हैं। विगत 12 नवंबर को निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तैयारियों संबंध में सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को बैठक भी ली थी।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0631783