छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग में भृत्य के पद से सेवानिवृत्त हुए रामकिशुन वर्मा
रायपुर 31 जुलाई /छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन कार्यालय में भृत्य के पद से रिटायर हुए श्री राम किशुन वर्मा को आयोग के अधिकारी कर्मचारियों ने भाव भीनी विदाई दी। श्री वर्मा आज 39 वर्ष 11 माह की शासकीय सेवा पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हुए इस अवसर पर आयोग कार्यालय में एक सादगीपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
आयुक्त श्री ठाकुर राम सिंह ने इस अवसर पर श्री वर्मा की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और शॉल – श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। वहीं सचिव श्री रिमीजियूस एक्का ने इस अवसर पर श्री वर्मा को करीब 40 साल के बेदाग करियर पूर्ण के लिए बधाई दी और कहा कि रिटायरमेंट के बाद एक नई पारी की शुरुआत होती है जिसमें परिवार के साथ समय बिताने का अवसर होता है। उप-सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि भले ही भृत्य का पद शासकीय सेवा में निचले पायदान पर आता हो मगर कार्यालय में ये पद बहुत महत्वपूर्ण और ज़िम्मेदारी वाला होता है। उन्होंने शासकीय सेवा में श्री वर्मा के सफर पर प्रकाश भी डाला। उप-सचिव डॉ संतोष कुमार देवांगन ने बताया कि श्री वर्मा ने अपनी सभी जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभाई उनके पास कोषालय से जुड़ा महत्वपूर्ण काम था महीने के आखिर में वेतन का बिल लगाना भी उनकी जिम्मेदारी रही है जिसमें वे कभी नहीं चूके।उन्होंने कहा कि एक तरह से आयोग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिलाने में श्री वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसअवसर पर श्री रामकिशुन वर्मा ने अपनी शासकीय सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण पल भी साझा किए। श्री वर्मा को आयोग की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। अवर सचिव श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी अधिकारी कर्मचारियों की ओर से श्री रामकिशुन वर्मा का उनकी सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की….
Add Comment