Chhattisgarh Raipur CG

धनेली ग्राम पंचायत को स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प- सरपंच संदीप वर्मा

धनेली- रायपुर/ पंचायती राज देश भर की रीढ़ मानी जाती है कहा जाता है यदि सही भारत के दर्शन करना है तो देश के ग्रामीण क्षेत्र में चले जाओ वहां हमारे देश की प्रचलित छोटी से छोटी और बड़े से बडे तीज, त्योहार , धर्म, अध्यात्म, सम्मान संस्कार,परंपराएं,संस्कृति के साक्षात दर्शन हो जाएंगे, यही वजह है कि देश की लोक तांत्रिक पंचायती राज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र सरकार भिन्न भिन्न योजनाओं के माध्यम से उसके निरंतर प्रगति में आर्थिक सहयोग करती है तथा स्वस्थ,शिक्षा सहित मूलभूत समस्याओं का निराकरण करती है इसके लिए ग्राम प्रधान अथवा सरपंच का चुनाव वैधानिक लोकतांत्रिक तरीके से मतदान के माध्यम से करवा कर ग्राम प्रतिनिधि का चयन करती है ताकि ग्राम विकास निरंतर होता रहे तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जाने वाली विभिन्न जनहित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके इसके अनेक सुखद परिणाम भी परिलक्षित हो रहे है। ग्रामीण क्षेत्र भी नवीन टेक्नोलॉजी से लेंस होते जा रहे है शिक्षा स्वास्थ्य एवं मूलभूत समस्याओं का निराकरण भी शनैः शनैः हो रहा है जिन ग्रामीण क्षेत्रों में कीचड़ से लथपथ मार्ग होते थे उसके स्थान पर सीसी सड़क अथवा डामरीकरण मार्ग ने ले लिया है लालटेन की मद्धम रौशनी ने अब एलईडी बल्ब की तेज रौशनी ने ले लिया है ग्रामीण क्षेत्रों में सदैव फैले रहने वाली काली अंधियार को चीरती अब नवा अंजोर में परिवर्तित होकर प्रकाशमान हो गए है जिसकी रौशनी में पठन पाठन कार्य कर प्रतिभाशाली बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों से निकल रहे है छोटे छोटे नीम हकीम के स्थान पर बेहतर स्वास्थ्य केंद्र खुल चूके है जहां पर मौसम के संक्रमण बीमारी से लेकर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हो गई यह सब पंचायती राज के सुराजी ग्राम का एक मात्र उदाहरण है जहां के पूर्व चयनित सरपंचों द्वारा विकास के कार्यों का ईमानदारी से क्रियान्वयन कर ग्राम विकास में अपना महती योगदान दिया जो अनवरत जारी है प्रदेश के अनेक जनपद,विकासखंड भ्रमण से यह ज्ञात हुआ कि नवयुग के भावी युवा पीढ़ी भी ग्राम विकास चाहती हैं।
यही कारण है कि धरसींवा विकास खंड के ग्राम धनेली में इस बार मतदाताओं ने भरोसा जताते हुए समस्त युवा पीढ़ी को ग्राम विकास की बागडोर सौंपी है मजबूत युवा कांधों ने इस बार कर्मठ,जुझारू, सरपंच संदीप वर्मा के टीम की कप्तानी में कुल तेरह पंच भी है जो समस्त युवा सुशिक्षित है सरपंच संदीप वर्मा का कथन है कि ग्राम धनेली जो राजधानी रायपुर से मात्र बारह किलोमीटर की दूरी में स्थित है उक्त ग्राम को हाईटेक आधुनिक बनाना है इसके लिए उन्हों ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत का जीर्णोद्धार कर भी दिया है इंटरनेट सुविधा के माध्यम से नवीन भवन में ग्राम सभा को आधुनिक ढंग से टेबल कुर्सी से सुसज्जित किया है प्रथम दृष्टया भान होता है कि यह किसी ऑफिस अथवा नगर पालिका का सभा कक्ष भवन हो उनकी कार्य शैली से यह ज्ञात होता है कि आधुनिक विचारधारा ही ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति बेहतर बना सकती है यही नही नवीन पंचायत भवन में शिक्षा क्षेत्र में योगदान देते हुए ग्राम पंचायत में अतिरिक्त लायब्रेरी बनाया गया है इसके लिए ग्राम के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के कॉम्पिटिशन एक्जाम पठन पाठन हेतु सीजी यूपीएससी,पटवारी,एनडीए, सहित रोजगार पत्रिकाओं का समावेश किया गया है। धनेली सरपंच संदीप वर्मा ने आगे बताया कि ग्राम धनेली में कोरोना काल के कारण बहुत से विकास कार्य लंबित है जिन कार्यों की स्वीकृति अब तक मिल चुकी है उनमें मेला बाजार,तालाब में पचरी निर्माण, लायब्रेरी, सहित अनेक कार्य है वही पर्यावरण प्रेमी धनेली उपसरपंच मोहनलाल चक्रधारी ने बताया कि ग्राम के मुक्तिधाम क्षेत्र में हरियाली प्रसार किया गया है जहां लगभग 2500 भिन्न भिन्न प्रजाति के फलदार फूलदार सायादार पेड़ लगाए गए है इस तारतम्य में उन्होंने छग की कांग्रेस सरकार को साधुवाद दिया कि बंजर पड़त भाटा भूमि में हरियाली प्रसार कर प्रदूषण से मुक्त शुद्ध ऑक्सीजन के लिए मानव हित मे पौधे रोपण जैसे महती कदम उठाया एवं मानव जीवन के लिए प्राणवायु की व्यवस्था हेतु ग्रामीण क्षेत्रों का चयन किया इससे क्षेत्र पूरी तरह हरियाली युक्त बन जाएंगे तथा असन्तुलित तापमान,जलवायु में आंशिक परिवर्तन होगा इसके लिए उत्साही युवा मनीष कुमार रात्रे जो ग्राम पंचायत धनेली के पंच शाला प्रबन्धन के उपाध्यक्ष तथा समाज सेवक भी है उनके द्वारा अब तक अनेक मर्तबा ब्लड डोनेशन किया जा चुका है जिनके अथक प्रयास के माध्यम से एक पूरा टीम उक्त ब्लड डोनेशन जैसे सराहनीय कार्य मे संलग्न है उन्होंने बताया कि पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए उसके व्यापक प्रचार प्रसार के लिए एक छत्तीसगढ़ी गीत .. पेड़ लगाबो,जिनगी बचाबो शीर्षक से रचना की है जिसका वीडियो निर्माण कर यूट्यूब के माध्यम से प्रचार किया जाएगा.. उन्होंने बताया कि ग्राम के मार्ग में 200 पेड़ अतिरिक्त लगाए जाएंगे तथा हरियाली प्रसार किया जाएगा पंच मनीष कुमार रात्रे ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत प्रत्येक बच्चे को शिक्षित बनाना है यदि देश को सुदृढ़ बनाना है तो प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना अनिवार्य है इसके लिए हमारा प्रयास है कि ग्राम शाला का जीर्णोद्धार कर उसे आधुनिक हाईटेक स्कूल का रूप दिया जाए क्योंकि प्रायवेट एवं अन्य स्कूल में अधिक फीस होने के कारण अनेक ग्रामीण बच्चे इंग्लिश एवं अन्य आधुनिक टेक्नोलॉजी से वंचित रह जाते है जिसकी वजह से प्रतिभाशाली मेघावी बच्चे की प्रतिभा निखर नही पाती और वे पिछड़ जाते है हमारा उद्देशय यह है कि ग्राम के प्रत्येक बच्चों को बैठने की सुव्यवस्थित टेबल बेंच हो प्रत्येक कक्षाओं में एलईडी टीवी लगी हो तथा उनके शारीरिक मानसिक,बौद्धिक विकास के समस्त व्यवस्था सुनिश्चित हो तभी ग्राम सही मायनों में विकास के मुख्यधारा से जुड़ेगा।
वही पंच एव शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न मानिकपुरी ने बताया कि दो अगस्त को शाला प्रवेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया शाला दो पाली में लगाई गई विधायर्थियों में उत्साह था तथा कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा गया उन्होंने बताया कि अधिक बच्चे आने पर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया तथा मास्क अनिवार्य रखा गया शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष शत्रुघ्न मानिकपुरी ने आगे बताया कि शाला काफी पुराना तथा जीर्णशीर्ण अवस्था मे है जिसमे बाउंड्रीवॉल फेंसिंग सहित शौचालय,सहित अनेक कक्ष का निर्माण अति आवश्यक है इसके लिए योजना प्रस्तावित है शीघ्र ही इस संबन्ध में कारगर कदम उठाया जाएगा एवं स्मार्ट स्कूल निर्माण की परिकल्पना साकार की जाएगी वही ग्राम सचिव सन्तोष कुमार सार्वा ने बताया कि युवा सरपंच और पंच साथियों की वजह से ग्राम धनेली क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाने प्रस्तावित है ग्राम में 16 महिला समूह सक्रिय है तथा उन्हें रोजगरउन्मुखी कार्यों में संलग्न किया गया है मनरेगा के तहत 200 ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया गया प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की सरकार की महत्वांकाक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी योजना के तहत गौठान में गौधन खरीदी से लेकर बर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण किया जा रहा है बकरी एवं कुक्कुट पालन हेतु अतिरिक्त शेड निर्माण हो चुके है स्वच्छ भारत मिशन के तहत अतिरिक्त सूखा गीला कचरा निष्पादन हेतु शेड निर्माण किया है तथा बाड़ी कार्य अभी शिथिल है वही उप सरपंच मोहन लाल चक्रधारी ने बताया कि ग्राम की महिला समूह द्वारा मछली पालन कार्य किया जा रहा है उसकी सुरक्षा देखरेख एवं व्यवस्था समूह द्वारा संचालित है ग्राम धनेली के उप सरपंच मोहन लाल चक्रधारी ने बताया कि ग्राम में नवसृजित रोजगार उन्मुखी कार्यों के लिए युवा पीढ़ी कटिबद्ध है तथा ग्राम में कोई बेरोजगार न रहे इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूर्व में दो सौ परिवारों को प्राप्त हो चुका है वही नवीन सत्र में लगभग सौ आवास योजना का लाभ दिलाने स्वीकृत परिवार का नाम सार्वजनिक बोर्ड मे कर दिया गया है उपसरपंच चक्रधारी ने बताया कि युवा सरपंच संदीप वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आधुनिक विचारधारा के साथ ग्राम में निरंतर छग शासन की विभिन्न जनोन्मुखी कार्यों को करने कृत संकल्पित है तथा शेष कार्यकाल में यथा संभव जनहित कार्यों को संपन्न किया जाएगा उन्होंने कहा सुघ्घर गांव, सुघ्घर गौठान … केवल एक स्लोगन या नारा बन कर न रह जाए हमारी सोच वास्तविक धरा पर उपरोक्त शब्दो को उतार कर सार्थक करना है अर्थात जो कथनी है वही करनी होगी यही हमारा मूलमंत्र है अब इसमें हम कहां तक खरे उतरते यह समय बताएगा।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0498489