राजनांदगांव। सेवाभावी संस्था इंडियन रोटी बैंक लगातार अपनी सेवा भावना से जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। भूखा न सोए कोई अपना इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए सेवाभावी संस्था गरीब और जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी हुई है। इंडियन रोटी बैंक लगातार अपनी गतिविधियों की वजह से बहुत ही कम समय मे नगर में अपनी एक पहचान बनाने में सफल हुई है और नित नए आयाम स्थापित करती जा रही है। कोरोना की भीषण आपदा में जब लोगों के पास खाने को भोजन नहीं था, तब भी इंडियन रोटी बैंक ने पहल करते हुए आगे बढ़कर जरूरतमंदों का सहारा बनी, और आज भी इनका यह सेवाभाव निरंतर जारी है।
इस बार इंडियन रोटी बैंक ने एक और पहल करते हुए शीतला मंदिर, प्यारे लाल चौक हनुमान मंदिर, नया बस स्टैंड व फ्लाई ओवर के नीचे बैठे जरूरतमंद व भूखे वृद्धजनों को पुलाव का वितरण कर मानवता की एक नई मिशाल पेश की। उक्त कार्यक्रम में जिला कोडिनेटर भावना तिवारी (टेरो कार्ड रीडर व रेकी मास्टर हिलर), कमलेश तिवारी (मेल जिला कोडिनेटर), अक्षय, आकाश, पूजा, खुशी, अनूप श्रीवास विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष, मुदित चितलंगया, ओजस्विनी, विकास शर्मा एवं उनकी टीम का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा। रोटी बैंक सेवाभाव संस्था के उक्त प्रयासों की चहुंओर चर्चा रही और लोगों ने इसे खूब सराहा।
Add Comment