Insurance LIC

5 best policies of LIC… Millions of rupees… to be done

Reporting by Sheikh Waliullah

Life insurance is very important for a safe and healthy life. People definitely need to invest in it. Its importance is also more because unfortunately in case of death in any event life insurance policy becomes the support of the family. If you are the only earner in your family and work on monthly salary then it becomes even more important to have a life insurance policy for you. We are going to tell you about the 5 big life insurance policies of Life Insurance Corporation of India.

Take Term Plan: LIC’s Take Term Plan is an online insurance policy which is cheaper than offline policy. It is a non-linked, without profit pure protection online term policy. The term of this policy is from 10 to 40 years, which can be taken by people between 18 and 65 years of age. The maximum age limit is 80 years. Life cover amount in this is 50 lakh rupees. There are different premiums available for smoker and no-smoker. It is a non-medical scheme. It can be applied directly from LIC website. In this, you have to make a payment along with filling the required details and the documents will be sent to the policy holder’s given address.
New Jeevan Anand Scheme: Some of LIC’s insurance policy savings cover some life cover, but it includes both. Bonuses are also available in this and the risk cover continues even after the term of the policy. Individuals between 18 and 50 years of age can take this policy. In this, the sum assured of at least 1 lakh is a necessary condition, but you can take even sum assured of more amount in it. The term of this policy is 15 to 35 years. It can be taken both offline and online. After 3 years of purchasing this policy, you are also eligible to take a loan from your policy.

Jeevan Amar: This policy of LIC is a pure term plan. There are two options to choose a life cover, the first is the level insured and the second is the insuring amount. Life cover is available till the age of 80 years. If the holder dies during the policy, the nominee gets the sum assured. This is an offline insurance policy. Only people between the age of 18 and 65 years can take this policy. There is no minimum insurance amount of 25 lakh and maximum limit of sum insured. The term of this policy is 18 to 40 years.

Jeevan Umang Policy: This is a life insurance plan of LIC. It is also called a partnership scheme as it also gets Final Edition bonus. In this, after the premium payment period, 8% of the sum assured is given for life or till the age of 100 years. Along with this, tax benefit is also available on premium, death benefit and maturity benefit. This is a great scheme for pensioners. The premium paid in this is tax relief under section 80C of income tax. There is also a loan facility in this policy. In this, the risk coverage is till the end of the policy term. In the event of suicide, up to 80 percent of the amount paid by the policyholder is refunded if they commit suicide before one year.

Jeevan Umang Policy: This is a life insurance plan of LIC. It is also called a partnership scheme as it also gets Final Edition Bonus. In this, after the premium payment period, 8% of the sum assured is given for life or till the age of 100 years. Along with this, tax benefit is also available on premium, death benefit and maturity benefit. This is a great scheme for pensioners. The premium paid in this is tax relief under section 80C of income tax. There is also a loan facility in this policy. There is risk coverage till the end of the policy term. In the event of suicide, up to 80 percent of the amount paid by the policyholder is refunded if they commit suicide before one year.

LIC की 5 बेस्ट पॉलिसी… मिलेंगे लाखों रूपए… करने होंगे ये काम

Reporting by Sheikh Waliullah

जीवन बीमा एक सुरक्षित और स्वस्थ जीवन के लिए बहुत अहम है. लोगों को इसमें निश्चित रूप से निवेश करने की जरुरत है. इसकी अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि दुर्भाग्यवश किसी घटना में मृत्यु हो जाने पर जीवन बीमा पॉलिसी परिवार का सहारा बनती है. यदि आप अपने परिवार में अकेले ही कमाने वाले हैं और मासिक सैलरी पर काम करते हैं तो आपके लिए जीवन बीमा पॉलिसी कराना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है. हम आपको बताने जा रहे हैं भारतीय जीवन बीमा कॉरपोरेशन की 5 बड़ी जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में.

टेक टर्म प्लान: एलआईसी का टेक टर्म प्लान एक ऑनलाइन बीमा पॉलिसी है जो ऑफलाइन पॉलिसी से सस्ती है. यह एक नॉन-लिंक्ड, विदआउट प्रॉफिट प्योर प्रोटेक्शन ऑनलाइन टर्म पॉलिसी है. इस पॉलिसी की अवधि 10 से 40 साल तक की है, जिसे 18 से 65 साल तक की उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं. इसमें अधिकतम उम्र सीमा 80 साल है. इसमें लाइफ कवर राशि 50 लाख रुपये है. इसमें स्मोकर और नॉ-स्मोकर के लिए अलग-अलग प्रीमियम उपलब्ध हैं. यह एक नॉन-मेडिकल स्कीम है. इसे एलआईसी की वेबसाइट से सीधे अप्लाई किया जा सकता है. इसमें आपको जरूरी डिटेल भरने के साथ पेमेंट करनी होगी और डॉक्युमेंट पॉलिसी धारक के दिए पते पर भेजे जाएंगे.
न्यू जीवन आनंद स्कीम: एलआईसी की कुछ बीमा पॉलिसी बचत तो कुछ जीवन सुरक्षा को कवर करती है, लेकिन इसमें दोनों शामिल है. इसमें बोनस भी मिलते हैं और पॉलिसी की अवधि के बाद भी रिस्क कवर जारी रहता है. 18 से 50 साल की उम्र के व्यक्ति इस पॉलिसी को ले सकते हैं. इसमें कम से कम 1 लाख का सम एश्योर्ड आवश्यक शर्त है, लेकिन आप इसमें ज्यादा रकम का भी सम एश्योर्ड ले सकते हैं. इस पॉलिसी की अवधि 15 से 35 साल है. यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से ली जा सकती है. इस पॉलिसी को खरीदने के 3 साल बाद आप अपनी पॉलिसी से कर्ज लेने के भी योग्य हो जाते हैं.

जीवन अमर: एलआईसी की यह पॉलिसी एक प्योर टर्म प्लान है. इसमें लाइफ कवर चुनने के दो विकल्प पहला लेवल बीमित और दूसरा इंक्रीसिंग बीमित रकम हैं. इसमें 80 साल की उम्र तक लाइफ कवर मिलता है. यदि पॉलिसी के दौरान धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बीमा राशि मिलती है. यह एक ऑफलाइन बीमा पॉलिसी है. इस पॉलिसी को 18 से 65 साल तक की उम्र के व्यक्ति ही ले सकते हैं. इसमें न्यूनतम बीमा राशि 25 लाख और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है. इस पॉलिसी की अवधि 18 से 40 वर्ष है.

जीवन उमंग पॉलिसी: एलआईसी की यह एक आजीवन बीमा योजना है. इसे साझेदारी योजना भी कहते हैं क्योंकि इसमें फाइनल एडिशन बोनस भी मिलता है. इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8 फीसदी का लाभ आजीवन या 100 वर्ष की आयु तक मिलता है. साथ ही इसमें प्रीमियम, मृत्यु लाभ और मैच्योरिटी लाभ पर टैक्स लाभ भी मिलता है. यह पेंशनधारकों के लिए बेहतरीन योजना है. इसमें भुगतान किए गए प्रीमियम को इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में राहत मिलती है. इस पॉलिसी में लोन सुविधा भी है. इसमें जोखिम कवरेज पॉलिसी की अवधि के अंत तक होता है. आत्महत्या की स्थिति में पॉलिसीधारक द्वारा भुगतान की गई राशि का 80 फीसदी तक लौटाया जाता है, यदि वे एक साल से पहले सुसाइड करता है.

जीवन उमंग पॉलिसी: एलआईसी की यह एक आजीवन बीमा योजना है. इसे साझेदारी योजना भी कहते हैं क्योंकि इसमें फाइनल एडिशन बोनस भी मिलता है. इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8 फीसदी का लाभ आजीवन या 100 वर्ष की आयु तक मिलता है. साथ ही इसमें प्रीमियम, मृत्यु लाभ और मैच्योरिटी लाभ पर टैक्स लाभ भी मिलता है. यह पेंशनधारकों के लिए बेहतरीन योजना है. इसमें भुगतान किए गए प्रीमियम को इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में राहत मिलती है. इस पॉलिसी में लोन सुविधा भी है. इसमें जोखिम कवरेज पॉलिसी की अवधि के अंत तक होता है. आत्महत्या की स्थिति में पॉलिसीधारक द्वारा भुगतान की गई राशि का 80 फीसदी तक लौटाया जाता है, यदि वे एक साल से पहले सुसाइड करता है.

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508190