Insurance LIC

Once the premium is paid, you can take Rs 36000 every month, this policy started again

Reporting by Sheikh Waliullah

Life Insurance Corporation is the most trusted insurance company in the country. It is a public sector insurance company that made record profits even during the Coronavirus epidemic. LIC’s network is spread across the country. Whether it is a metropolis, a small town or a village, LIC agents are ready to provide insurance facilities to people everywhere. Now its digital platform is also ready. There are many types of plans of LIC, in which life cover provides good returns on maturity. At the same time, some of its plans are such, in which you get a fixed amount every month on a lump sum investment. LIC’s Jeevan Akshay Policy offers similar facilities. LIC had discontinued this policy, but now it has been reintroduced.
What is this plan
LIC’s Jeevan Akshay Policy is a single premium non-linked non-participating and personal annuity plan. It is necessary to invest at least 1 lakh rupees to take this policy. There is no maximum investment limit.
How much pension will be given on how much investment
In this plan, the monthly pension amount is decided based on the investment made. If a person invests a minimum of 1 lakh rupees in this plan, then he will get a pension of 12 thousand rupees a year, ie 1 thousand rupees monthly. As there is no maximum investment limit, the policyholder can invest as much as he wants. He will get pension as per the investment made.

Who can take this policy
LIC can take this policy for anyone from 35 years to 85 years. Divyang people can also buy this policy. A special feature of this policy is that how to take pension amount, 10 options are given for it.

How to get 36 thousand rupees monthly pension
LIC’s Jeevan Akshay Policy Annuity Plan. In this, the policyholder benefits on a lump sum investment. To get a monthly pension of 36 thousand rupees, one has to invest lump sum in this policy by choosing the option of Annuity Payable for Life at a Uniform Rate.

What amount to invest
If someone wants to get a pension of 36 thousand rupees every month, then the sum assured option of Rs 70,00,000 has to be selected. In this option, a lump sum payment of Rs 71,26,000 premium will have to be made. After this, a pension of Rs 36,429 will start every month. However, this policy will be discontinued after the death of the policyholder. This pension will not be available to family members or dependents of the deceased.

एक बार प्रीमियम भर कर हर महीने ले सकते हैं 36000 रुपए, दोबारा शुरू हुई यह पॉलिसी

Reporting by Sheikh Waliullah

लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन देश की सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनी है। यह पब्लिक सेक्टर की ऐसी बीमा कंपनी है, जिसने कोरोनावायरस महामारी के दौर में भी रिकॉर्ड मुनाफा कमाया। एलआईसी का नेटवर्क पूरे देश में फैला है। महानगर हों, छोटे शहर या गांव, एलआईसी के एजेंट हर जगह लोगों को बीमा की सुविधा दिलवाने के लिए तैयार रहते हैं। अब इसका डिजिटल प्लेटफॉर्म भी तैयार हो चुका है। एलआईसी के कई तरह के प्लान हैं, जिनमें लाइफ कवर के साथ मेच्योरिटी पर अच्छा-खासा रिटर्न भी मिलता है। वहीं, इसके कुछ प्लान ऐसे हैं, जिनमें एकमुश्त निवेश करने पर हर महीने एक तय रकम मिलती है। एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी की तहत ऐसी ही सुविधा मिलती है। एलआईसी ने इस पॉलिसी को बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से इसे शुरू किया गया है।

क्या है यह प्लान
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है। इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम 1 लाख रुपए का निवेश करना जरूरी है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है।
कितने निवेश पर मिलेगी कितनी पेंशन
इस प्लान में मंथली पेंशन की राशि किए गए निवेश के आधार पर तय होती है। अगर कोई व्यक्ति इस प्लान में न्यूनतम 1 लाख रुपए का निवेश करता है, तो उसे सालाना 12 हजार रुपए यानी मंथली 1 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होने की वजह से पॉलिसीधारक इसमें चाहे जितना निवेश कर सकता है। उसे किए गए निवेश के मुतबिक ही पेंशन मिलेगी।

कौन ले सकता है यह पॉलिसी
एलआईसी इस पॉलिसी को 35 साल से लेकर 85 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। दिव्यांग लोग भी इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी की एक खास बात यह भी है कि पेंशन की रकम कैसे लेनी है, इसके लिए 10 ऑप्शन दिए जाते हैं।

कैसे मिलेगी 36 हजार रुपए मासिक पेंशन
एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी एन्युटी प्लान है। इसमें एकमुश्त निवेश पर पॉलिसीधारक को लाभ मिलता है। 36 हजार रुपए की मासिक पेंशन पाने के लिए Annuity Payable for Life at a Uniform Rate का विकल्प चुनकर इस पॉलिसी में एकमुश्त निवेश करना होगा।

कितनी राशि का करना होगा निवेश
अगर कोई हर महीने 36 हजार रुपए की पेंशन पाना चाहता हैं, तो 70,00,000 रुपए के सम एश्योर्ड ऑप्शन को चुनना होगा। इस ऑप्शन में 71,26,000 रुपए के प्रीमियम का एकमुश्त भुगतान करना होगा। इसके बाद हर महीने 36,429 रुपए की पेंशन शुरू हो जाएगी। हालांकि, पॉलसीधारक की मृत्यु के बाद यह पॉलिसी बंद हो जाएगी। यह पेंशन फैमिली मेंबर्स या मृतक के आश्रितों को नहीं मिलेगी।

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499336