Digital

अब नजर आएगा सिर्फ 15 सेकंड्स का वीडियो WhatsApp Status में हुआ है बड़ा बदलाव

WhatsApp Status में बड़ा बदलाव हुआ है जिसके बाद अब आपका वीडियो स्टेटस सिर्फ 15 सेकंड्स का ही होगा।

WhatsApp Status इन दिनों आम बात है और आप भी Lockdown के बीच घर में रहते हुए तरह-तरह की चीजें करते हुए उन्हें अपने WhatsApp Status में शेयर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस WhatsApp Status में कंपनी ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है। जी हां, कंपनी ने आपके व्हाट्सएप स्टेटस की टाइमिंग में बदलाव किया है जिसे बाद अब इस पर यूजर्स 30 नहीं बल्कि सिर्फ 15 सेकंड दिखाई देगा। इसका मतलब है कि अब तक आप अपने स्टेटस में जो चीजे डिटेल में कह पाते थे उन्हें पहले से भी आधे वक्त में कहना होगा। इस अपडेट के पीछ कंपनी ने एक बड़ा कारण बताया है।
दरअसल, इस मोबाइल मैसेजिंग ऐप के दुनियाभर में अरबों यूजर्स हैं और रोजाना अपना स्टेटस अपडेट करते हैं ऐसे में इंटरनेट की खपत काफी ज्यादा हो जाती है। इसी को देखते हुए Lockdown के दौरान कंपनी ने इसी इंटरनेट की खपत को कम करने के लिए WhatsApp Status का टाइम घटाकर 15 सेकंड्स कर दिया है। कंपनी का कहना है कि 30 सेकंड्स के वीडियो अपलोड करने और देखने में इंटरनेट की स्पीड प्रभावित होती है।
टेक वेबसाइट WABetaInfo द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब अगर यूजर्स 16 सेकंड्ट का वीडियो नहीं भेज पाएंगे। Status पर अपडेट करने के लिए आपको 15 सेंकड्स का वीडियो ही अपलोड करना होगा। यह फिलहाल भारत में हो रहा है और इससे सर्वर पर दबाव कम होगा। बता दें कि Facebook, Netflix, Amazon Prime जैसी सर्विसेस को लेकर पहले ही कदम उठाया जा चुका है और इन कंपनियों ने अपनी HD क्वालिटी को SD में कर दिया है। अब WhatsApp पर भी वीडियो स्टेटस का टाइम कम कर दिया गया है। ऐप अपने यूजर्स को स्टेटस में Text, Photo, Video और GIF शेयर कर सकते हैं जो ऑटोमेटिक 24 घंटे बाद गायब हो जाता है।

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0499380