Digital Internet

Google introduced 50 new software for Online Class

In the midst of the Corona epidemic, Google has brought fifty new software that will make it easier for both teachers and students to run virtual classrooms through remote learning. Launching these software in the market, Google’s Indian-origin CEO Sundar Pichai said that the need to learn from anywhere and the work of teaching will not end even after the corona epidemic. This is an excellent opportunity to learn what is coming next. He said that the objective of our company is to employ information from all over the world and it should be useful for every person and everywhere. According to Google more than 17 million students and teachers are using Google to learn, communicate. As of June 2020, 14 million people used the G Suite for education. Currently Google Classroom is supporting one crore five million students, teachers. Google Senior Vice President Learning and Education Ben Gomes said that technology provides greater resources for teaching and learning. This technique can be used by anyone. There is no question about his background.

गूगल ने Online Class के लिए पेश किए 50 नए सॉफ्टवेयर

गूगल कोरोना महामारी के बीच पचास ऐसे नए सॉफ्टवेयर लेकर आया है, जिनसे अध्यापकों और छात्रों दोनों को ही रिमोट लर्निंग के माध्यम से वर्चुअल क्लासरूम को चलाने में और आसानी होने वाली है। इन सॉफ्टवेयर को बाजार में उतारते हुए गूगल के भारतीय मूल के सीइओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कहीं से भी सीखने की जरूरत और पढ़ाने के काम का कोरोना महामारी के बाद भी अंत नहीं होगा। यह बेहतरीन अवसर है कि यह सीखा जाए कि आगे क्या आने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी का उद्देश्य है कि पूरे विश्व की जानकारी को नियोजित किया जाए और यह हर जगह और हर एक व्यक्ति के लिए उपयोगी हो। गूगल के अनुसार एक करोड़ सत्तर लाख से ज्यादा छात्र और शिक्षक गूगल का उपयोग सीखने, संवाद करने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जून 2020 को एक करोड़ चालीस लाख लोगों ने शिक्षा के लिए जी सूट का इस्तेमाल किया। वर्तमान में गूगल क्लासरूम एक करोड़ पचास लाख छात्रों, शिक्षकों की सहायता कर रही है। गूगल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट लर्निंग एंड एजूकेशन बेन गोम्स ने कहा कि तकनीक पढ़ाने और सीखने के लिए अधिक संसाधान उपलब्ध कराती है। इस तकनीक का कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है। इसमें यह सवाल नहीं है कि उसकी पृष्ठभूमि क्या है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506498